दोनों यात्रियों की तसवीर : सिटी में राजकुमार फोल्डर में है वरीय संवाददाता रांची : राजधानी पहुंचनेवाली कई ट्रेनें रविवार को घंटो विलंब से आयी.जिस कारण यात्री परेशान रहे.दिल्ली व उसके आस पास के इलाके में कुहासा के कारण ट्रेन काफी धीमी रफ्तार से चल रही है.इस कारण ट्रेन घंटो लेट आ रही है.शनिवार को शाम में 7.40 बजे रांची आने वाली झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस रविवार को प्रात : 7.45 बजे पहुंची.वहीं रविवार को आने वाली स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस सोमवार को आयेगी. वहीं दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस साढ़े पांच घंटा विलंब से आयी.जिस कारण यात्री परेशान रहे.ट्रेन के विलंब से आने के कारण रांची से खुलने वाली राजधानी एक्सप्रेस 5 घंटे दस मिनट विलंब से खुली. जिससे यात्री परेशान रहे. वहीं दिल्ली-रांची संपर्क क्रांति एक्सप्रेस दस घंटे बीस मिनट, जम्मूतवी एक्सप्रेस दस घंटे विलंब से आयी.इसके अलावा कई अन्य ट्रेनें थोड़ी-थोड़ी देर विलंब से आयी. वहीं रांची से खुलनेवाली अधिकतर ट्रेनें निर्धारित समय से खुली. वहीं सोमवार को आने वाली जम्मुतवी एक्सप्रेस घंटो लेट से चल रही है.इस कारण यह ट्रेन सोमवार को विलंब से आयेगी. क्या कहा यात्रियों ने ट्रेन में कोई सुविधा नहीं स्वर्ण जयंती ट्रेन से आनंद विहार से रांची आयी महिला यात्री ने कहा कि ट्रेन में कोई सुविधा उपलब्ध नहीं थी.ट्रेन आनंद विहार से ही घंटो लेट खुली थी.वहीं रास्ते में और विलंब होते चली गयी. नीलकमल गाजियाबाद खाना पीना व साफ सफाई नहीं था स्वर्ण जयंती से आ रही छात्रा ने कहा कि ट्रेन में खाना पीना सही नहीं था और नहीं बेहतर साफ सफाई था.ट्रेन विलंब से खुली और रास्ते में और विलंब होते चली.जिससे हमलोग परेशन हो गये.वेदत्रयी गाजियाबाद .
झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेेनें विलंब से आयी
दोनों यात्रियों की तसवीर : सिटी में राजकुमार फोल्डर में है वरीय संवाददाता रांची : राजधानी पहुंचनेवाली कई ट्रेनें रविवार को घंटो विलंब से आयी.जिस कारण यात्री परेशान रहे.दिल्ली व उसके आस पास के इलाके में कुहासा के कारण ट्रेन काफी धीमी रफ्तार से चल रही है.इस कारण ट्रेन घंटो लेट आ रही है.शनिवार को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement