रांची . भाजपा के कई नेता रविवार को अपने समर्थकों के साथ जुलूस की शक्ल में मोरहाबादी के फुटबॉल मैदान पहुंचे. जीतेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री समेत नये मंत्रियों को बधाई देते हुए कहा कि नयी सरकार संपूर्ण विकास के नारे को धरातल पर लाने का काम करेगी. उनके साथ चडरी सरना समिति के अध्यक्ष सबलू मुंडा, रांची युवा संघ व काली सेना के अध्यक्ष भोला सिंह, सचिव सुभाशीष कुमार, सुमित सिंह, रोहित राय, राकेश दुबे, आफताब आलम, करुण कुमार मिश्रा समेत कई लोग मौजूद थे.भाजपा नेताओं ने दी बधाईभाजपा रांची महानगर अध्यक्ष सत्यनारायण सिंह ने पदाधिकारियों व मंडल अध्यक्षों के साथ शपथ ग्रहण के बाद रघुवर दास समेत नये मंत्रियों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया. उन्होंने कहा कि 14 वर्षों बाद केंद्र सरकार की तर्ज पर झारखंड में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनी है. बधाई देने वालों में वीरेंद्र प्रसाद, सुबोध सिंह गुड्डू, मनोज मिश्र, नंद किशोर अरोड़ा, केके गुप्ता, मदन सिंह, धर्मेंद्र राज, पंकज वर्मा, हरविंदर सिंह बेदी, कंवलजीत सिंह, जनार्दन शाह, मुकेश मुक्ता शामिल हैं. इधर भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष रमाकांत महतो, स्वदेश सिंह, कामरान बहादुर, सुशील दुबे, पवन सिंह, पवन साहु, अर्पिता चौधरी, अरविंदर सिंह खुराना, राजेश महतो, रोहित शारदा, प्रदेश भाजपा के सह मीडिया प्रभारी प्रतुल शाहदेव, 74 चेतना मंच के प्रमोद मिश्र, भाजपा नेता सह बार काउंसिल के वाइस चेयरमैन राजेश शुक्ल, भाजपा अल्पसंख्यक मोरचा के तारिक इमरान, भाजपा शिक्षा प्रकोष्ठ के डॉ समर सिंह, पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्मृति केंद्र विचार मंच के नवल किशोर सिंह ने भी मुख्यमंत्री रघुवर दास समेत नये मंत्रियों को शुभकामनाएं दी.
BREAKING NEWS
जुलूस की शक्ल में पहुंचे समारोह स्थल
रांची . भाजपा के कई नेता रविवार को अपने समर्थकों के साथ जुलूस की शक्ल में मोरहाबादी के फुटबॉल मैदान पहुंचे. जीतेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री समेत नये मंत्रियों को बधाई देते हुए कहा कि नयी सरकार संपूर्ण विकास के नारे को धरातल पर लाने का काम करेगी. उनके साथ चडरी सरना समिति के अध्यक्ष सबलू […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement