एक्वा वर्ल्ड में जुटी भीड़तसवीर अमित दास की लाइफ रिपोर्ट @ रांचीएक्वा वर्ल्ड (मछली घर) में चल रहे बीएसएनएल कार्निवाल 2015 के दूसरे दिन रविवार को काफी भीड़ जुटी. लोगों ने कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं का आनंद उठाया. मुख्य आकर्षण जिम्मी मॉडल्स ग्रुप द्वारा पेश फैशन शो रहा. इसमें निर्मला कॉलेज की छात्राओं द्वारा डिजाइन किये गये ड्रेस पर मॉडलों ने कैटवॉक किया. कोरियोग्राफर जिम्मी गुप्ता के निर्देशन में मॉडलों ने मर जावां गीत पर नृत्य पेश किया. पार्क परिसर में चित्रांकन प्रतियोगिता आयोजित हुई. इसका थीम था स्वच्छ भारत. इसके अलावा महिलाओं ने साजन बिंदिया ले लेगी तोरी निंदिया गीत पर कैटवॉक किया. महापेटू प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों के समक्ष अधिक से अधिक चिप्स खाने की चुनौती थी. डांस मस्ती में छोटे-छोटे बच्चों ने नृत्य पेश किया. सर्वश्रेष्ठ परिधान प्रतियोगिता का थीम ब्लू रंग रखा गया था. ये रहे विजेता: पेंटिंग प्रतियोगिता : कविशा प्रथम, सृष्टि द्वितीय बिंदिया कंपीटीशन : सपना सिन्हा प्रथम , लक्ष्मी द्वितीय, सुनीता तृतीय चिप्स खाओ प्रतियोगिता : सिद्धार्थ, पिंकी व मुकेश यादव आज के कार्यक्रम : दिन के 10.30 बजे ट्रेजर हंट, 12 बजे जैम शो, 1.30 बजे झुमका गिरा रे.., चार बजे कोल्ड ड्रिंक कंपीटीशन, शाम पांच बजे धूम मचा ले नृत्य प्रतियोगिता, 6.30 बजे रांची हॉटेस्ट हंक, 7.30 बजे बेस्ट आउटफिट कंपीटीशन
कार्निवाल में जमकर मस्ती
एक्वा वर्ल्ड में जुटी भीड़तसवीर अमित दास की लाइफ रिपोर्ट @ रांचीएक्वा वर्ल्ड (मछली घर) में चल रहे बीएसएनएल कार्निवाल 2015 के दूसरे दिन रविवार को काफी भीड़ जुटी. लोगों ने कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं का आनंद उठाया. मुख्य आकर्षण जिम्मी मॉडल्स ग्रुप द्वारा पेश फैशन शो रहा. इसमें निर्मला कॉलेज की छात्राओं द्वारा डिजाइन किये […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement