रांची: राजधानी के 16 में नौ थानेदारों का वायरलेस लोकेशन कंट्रोल रूम को नहीं मिला. इस बात का खुलासा 26 दिसंबर की रात डीआइजी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में हुआ. एक ही दिन लूट की दो और हत्या की एक घटना के बाद डीआइजी ने बैठक बुलायी थी.
इसमें थानेदारों को यह पता चला कि शाम में 16 में से नौ थानेदारों का लोकेशन कहां पर था, इसकी जानकारी कंट्रोल रूम को नहीं थी. कंट्रोल रूम की ओर से शाम के 6.30 बजे थानेदारों से उनका लोकेशन पूछा जाता है. शुक्रवार को नौ थानेदारों ने जवाब ही नहीं दिया.
नक्सली बंदी में नहीं चले लंबी दूरी के वाहन : रांची. भाकपा माओवादियों द्वारा आहूत एक दिवसीय झारखंड-बिहार बंद शांत गुजरा. कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है. हालांकि बंद के कारण रांची समेत अन्य जिलों से लंबी दूरी के वाहन नहीं चले. रांची के खादगढ़ा बस स्टैंड और इटकी बस स्टैंड में बसें खड़ी रही. हाईवे पर निजी वाहन अन्य दिनों की तरह चले.