रांची: एसएसपी साकेत कुमार सिंह ने कहा है कि थानेदार अपराध पर अंकुश लगाने के मामले में गंभीरता बरतें. वहीं नक्सल प्रभावित इलाके में विशेष नजर रखें. वह सोमवार को पुलिस पदाधिकारियों के साथ क्राइम मीटिंग कर रहे थे.
एसएसपी ने शहर में हो रही चोरी की घटनाओं पर चिंता जतायी और इसे रोकने का निर्देश दिया. मौके पर सीआइडी के पदाधिकारी ने भी पुलिस पदाधिकारियों को अपराध पर अंकुश लगाने के टिप्स दिये. एसएसपी ने माना की बाइकर्स गिरोह का आतंक शहर में बढ़ा है. इसे रोकने की जरूरत है.
उन्होंने कहा कि गिरोह रांची का ही है. जल्द ही इसका खुलासा हो जायेगा. मौके पर सिटी एसपी राजीव रंजन सिंह, एएसपी,जिला के सभी डीएसपी, इंस्पेक्टर और थानेदार मौजूद थे.