रघुवर के सेक्टर तीन आवास में लगा काम-मुख्यमंत्री चेंबर की कुर्सियां बदलीं-स्वागत के लिए सजाया जा रहा पार्क प्रमुख संवाददातारांची. रघुवर दास का सेक्टर तीन स्थित आवास दुरुस्त हो रहा है. आवास की सफाई कर दी गयी है. गेट को पेंट कर दिया गया है. आवास के इंट्री प्वाइंट पर सिक्युरिटी सिस्टम भी लगाया गया. बैठने के लिए नया सोफा भी लगा दिया गया है. मुख्यमंत्री पद के लिए उनका चयन होते ही उनके आवास पर भीड़ बढ़ गयी है. इसे देखते हुए कुर्सियां भी मंगायी गयीं. आगंतुकों को कोई दिक्कत न हो, इसकी व्यवस्था कर दी गयी है. आवास के सामने सुरक्षाकर्मियों के लिए टेंट लगाये गये हैं. इधर, प्रोजेक्ट भवन सचिवालय को भी सजाया जा रहा है. सचिवालय परिसर को फूलों से सजाया गया है. रंग-बिरंगे फूलों के गमलों को सिलसिलेवार ढंग से लगाया गया है. महीने भर से ज्यादा समय से मुख्यमंत्री व मंत्रियों के कक्ष बंद थे. मुख्यमंत्री कक्ष की कुर्सियां बदल दी गयी हैं. ये कुर्सियां खराब हो गयी गयी थीं. फिलहाल मंत्रियों के चेंबर के परदे व तौलिये बदले जायेंगे. हालांकि अभी तक मंत्रियों के चेंबर के बाहर लगे पूर्व मंत्रियों के नेम प्लेट भी नहीं हटाये गये हैं. मंत्रियों के निर्देश पर होगा कामयह तय किया गया है कि मंत्रियों के चेंबर में उनके ही निर्देश पर काम कराया जायेगा. उनके परामर्श के बाद उसके बाद ही चेंबर को सजाया-संवारा जायेगा.सीएम कहां रहेंगे, तय होने पर ही होगी साज-सज्जाअभी यह तय नहीं हुआ है कि मुख्यमंत्री कहां रहेंगे. यह तय हो जाने के बाद मुख्यमंत्री के आवास पर काम कराया जायेगा. भवन निर्माण विभाग इस निर्देश का इंतजार कर रहा है. तय होने के बाद मुख्यमंत्री या संबंधित लोगों से निर्देश लेकर ही आवास में काम कराया जायेगा.
BREAKING NEWS
दुरुस्त हो रहा आवास, सिक्युरिटी सिस्टम लगा
रघुवर के सेक्टर तीन आवास में लगा काम-मुख्यमंत्री चेंबर की कुर्सियां बदलीं-स्वागत के लिए सजाया जा रहा पार्क प्रमुख संवाददातारांची. रघुवर दास का सेक्टर तीन स्थित आवास दुरुस्त हो रहा है. आवास की सफाई कर दी गयी है. गेट को पेंट कर दिया गया है. आवास के इंट्री प्वाइंट पर सिक्युरिटी सिस्टम भी लगाया गया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement