25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीबीआइ ने सारधा के खिलाफ दो नये मामले दर्ज किये

एजेंसियां, नयी दिल्लीसीबीआइ ने सारधा समूह के अध्यक्ष सुदीप्त सेन के खिलाफ असम में निवेशकों के साथ कंपनी द्वारा कथित धोखाधड़ी के सिलसिले में शनिवार को दो नये मामले दर्ज किये. सीबीआइ सूत्रों ने बताया कि संयुक्त निदेशक राजीव सिंह के नेतृत्व वाले एजेंसी के विशेष जांच दल ने कथित धोखाधड़ी और आपराधिक विश्वास हनन […]

एजेंसियां, नयी दिल्लीसीबीआइ ने सारधा समूह के अध्यक्ष सुदीप्त सेन के खिलाफ असम में निवेशकों के साथ कंपनी द्वारा कथित धोखाधड़ी के सिलसिले में शनिवार को दो नये मामले दर्ज किये. सीबीआइ सूत्रों ने बताया कि संयुक्त निदेशक राजीव सिंह के नेतृत्व वाले एजेंसी के विशेष जांच दल ने कथित धोखाधड़ी और आपराधिक विश्वास हनन के मामले दर्ज किये हैं. सूत्रों ने बताया कि एजेंसी को असम सरकार से सारधा और उसके समूह की कंपनियों द्वारा बचत पर आकर्षक ब्याज की पेशकश करके निवेशकों को कथित तौर पर ठगने के मामले की जांच के लिए एक रेफरेंस मिला है. साथ ही सारधा और उसके समूह की कंपनियों के खिलाफ अब कुल छह मामले हो गये हैं, जिसमें सेन और कंपनी के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों के अलावा तृणमूल सांसद कुणाल घोष, सृंजय बोस और राज्य के परिवहन मंत्री मदन मित्रा को आरोपी नामजद किया गया है. एजेंसी, जिसने अपनी जांच पश्चिम बंगाल और ओडि़शा के निवेशकों पर केंद्रित की थी, ने अपनी जांच अब असम तक बढ़ा दी है. एजेंसी ने असम से कुछ महत्वपूर्ण व्यक्तियों को गिरफ्तार किया था, जिसमें गायक सदानंद गोगोई शामिल हैं. यह आरोप है कि गोगोई ने असम में सुदीप्त सेन की फैक्टरी पर एक वृत्त चित्र बनाने के लिए चार लाख रुपये लिये थे. यह भी आरोप है कि उन्होंने सेन का राज्य के कई प्रभावशाली लोगों से परिचय कराया, जिसमें नेता और नौकरशाह शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें