28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टडी लीव के दौरान दो साल तक ही मिलेगा वेतन

कोल इंडिया अधिकारियों के स्टडी लीव नीति में बदलाव वरीय संवाददाता, रांची कोल इंडिया के अधिकारियों को स्टडी लीव के दौरान दो साल तक ही वेतन मिल पायेगा. अधिकारी अगर पांच साल का स्टडी लीव लेंगे, तो तीन साल उनको वेतन नहीं दिया जायेगा. कोल इंडिया ने अधिकारियों के लिए जारी नयी स्टडी लीव नीति […]

कोल इंडिया अधिकारियों के स्टडी लीव नीति में बदलाव वरीय संवाददाता, रांची कोल इंडिया के अधिकारियों को स्टडी लीव के दौरान दो साल तक ही वेतन मिल पायेगा. अधिकारी अगर पांच साल का स्टडी लीव लेंगे, तो तीन साल उनको वेतन नहीं दिया जायेगा. कोल इंडिया ने अधिकारियों के लिए जारी नयी स्टडी लीव नीति में यह जानकारी दी है. कोल इंडिया की बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की बैठक में यह तय किया गया. नयी स्टडी लीव नीति में कहा गया है कि अधिकारियों को दो साल का पीआरपी नहीं दिया जायेगा. स्टडी लीव का लाभ वैसे अधिकारियों को ही मिलेगा, जिन्होंने प्रोबेशन पूरा करने के बाद कम से कम तीन साल की नौकरी कर ली हो. वैसे अधिकारियों को यह लाभ नहीं मिलेगा, जिनकी नौकरी पांच साल या इससे कम बची हुई है. स्टडी लीव पर जानेवाले अधिकारियों को यह लिखकर देना होगा, कि वे कम से कम पांच साल कंपनी में काम करेंगे. दो साल से अधिक की बिना वेतन वाली छुट्टी सेवा में ही जोड़ी जायेगी. प्रोन्नति के समय इसका लाभ दिया जा सकता है. अगर कोई अधिकारी स्टडी लीव के बाद कंपनी में नहीं लौटता है, तो उसे लीव के दौरान लिया गया पैसा लौटाना होगा. सीसीएल से जीएम का तबादला सीसीएल के महाप्रबंधक (खनन) आरबी प्रसाद का तबादला एनसीएल कर दिया गया है. इसकी अधिसूचना कोल इंडिया ने जारी कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें