मुंबई. नवी मुंबई में धार्मिक और आध्यात्मिक न्यासों के साथ साथ स्कूलों और जूनियर कॉलेजों के लिए भूखंड आवंटन में पारदर्शिता तय करने के लिए नगर के योजना प्राधिकार सिडको ने नीतिगत दिशा-निर्देश में संशोधन किया है. यहां एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि नगर एवं औद्योगिक विकास निगम (सिडको) बोर्ड द्वारा मंजूर की गयी संशोधित नीति के अनुसार पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए ऐसे न्यासों और संस्थानों के लिए भूखंड के आवंटन के आवेदन को वेबसाइट पर डाला जायेगा. सिडको ने कहा कि सामाजिक संगठनों और संस्थानों के लिए सामाजिक सुविधा वाले प्लाट आवंटन की प्रक्रिया को पारदर्शी और दुरस्त करने का प्रयास किया गया है. इसके तहत इसकी नीति में संशोधन कर इसे और उन्नत किया गया है. यह मंजूरी नीति सभी बाकी सामाजिक सुविधा वाले प्लाटों के लिए लागू होगी जिनका भविष्य में विज्ञापन के जरिये आवंटन किया जायेगा. दो दिसंबर को मंजूर की गयी नयी नीति के अनुसार, स्थानीय न्यासों के साथ साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर के न्यास यहां अपने धार्मिक और आध्यात्मिक केंद्रों की स्थापना कर सकते हैं.
सिडको ने भूमि आवंटन नीति में किया संशोधन
मुंबई. नवी मुंबई में धार्मिक और आध्यात्मिक न्यासों के साथ साथ स्कूलों और जूनियर कॉलेजों के लिए भूखंड आवंटन में पारदर्शिता तय करने के लिए नगर के योजना प्राधिकार सिडको ने नीतिगत दिशा-निर्देश में संशोधन किया है. यहां एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि नगर एवं औद्योगिक विकास निगम (सिडको) बोर्ड द्वारा मंजूर की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement