Advertisement
चंद्रप्रकाश चौधरी चुने गये नेता
रांची : रामगढ़ विधायक चंद्रप्रकाश चौधरी आजसू विधायक दल के नेता चुने गये हैं. शुक्रवार को कांके रोड स्थित सुदेश महतो के आवास पर हुई पार्टी विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया है. इधर बैठक में पार्टी अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो के लिए रामगढ़ और टुंडी सीट छोड़ने की पेशकश की गयी. […]
रांची : रामगढ़ विधायक चंद्रप्रकाश चौधरी आजसू विधायक दल के नेता चुने गये हैं. शुक्रवार को कांके रोड स्थित सुदेश महतो के आवास पर हुई पार्टी विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया है.
इधर बैठक में पार्टी अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो के लिए रामगढ़ और टुंडी सीट छोड़ने की पेशकश की गयी. विधायक दल के नेता चंद्रप्रकाश चौधरी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पार्टी अध्यक्ष इन दोनों जगहों में जहां से चुनाव लड़ सकते हैं. विधायक राजकिशोर महतो ने कहा कि चूंकि दोनों सीटें आरक्षित नहीं है, इसलिए सुदेश महतो चाहें, तो लड़ सकते हैं. इधर, विधायक दल की बैठक में चंद्रप्रकाश चौधरी के अलावा कमल किशोर भगत, राजकिशोर महतो व विकास मुंडा मौजूद थे.
बैठक में जुगसलाई के विधायक रामचंद्र सईस शामिल नहीं थे. पार्टी नेताओं ने श्री सईस काफी देर तक इंतजार किया. बैठक निर्धारित समय से साढ़े तीन घंटे विलंब से शुरू हुआ. काफी इंतजार करने के बाद भी सईस बैठक में नहीं आ पाये. हालांकि
वह राजभवन में विधायकों के साथ मौजूद थे.
मंत्री पद बाद में तय किया जायेगा : पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो के अनुसार बैठक में केवल विधायक दल के नेता पर चर्चा हुई है. मंत्री पद को लेकर पार्टी के अंदर अब भी सस्पेंस बरकरार है. इस संबंध में सुदेश महतो से बार-बार पूछे जाने के बावजूद वे बचते रहे. श्री महतो ने पत्रकारों को बताया कि फिलहाल गंठबंधन का दावा पेश करने के बाद ही मंत्री पद पर सामूहिक तौर पर बात होगी. सरकार का खाका क्या होगा, इस पर भी बात होगी. इधर, विधायक दल के नेता चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि गंठबंधन धर्म का पालन करते हुए मजबूत सरकार देने का प्रयास होगा.
निर्णय के लिए सुदेश अधिकृत : पार्टी प्रवक्ता देवशरण भगत ने कहा कि सरकार के स्तर पर पार्टी की जो भी भागीदारी होगी, इसके लिए पार्टी अध्यक्ष सुदेश महतो को अधिकृत किया गया है. विधायकों ने सर्वसम्मति से इसका निर्णय विधायक दल की बैठक में लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement