फोटो सुनील गुप्ताकॉर्निवाल के बुकलेट का विमोचन रांची. राजभवन के सामने स्थित मछली घर (एक्वा वर्ल्ड) में आयोजित होनेवाले आठ दिवसीय नव वर्ष मेला कॉर्निवाल का शुभारंभ 28 दिसंबर को किया जायेगा. यह चार जनवरी तक चलेगा. शुक्रवार को एक्वा वर्ल्ड के प्रबंध निदेशक प्रतुल शाहदेव ने कॉर्निवाल के बुकलेट का विमोचन किया. उन्होंने कहा कि मस्ती और उमंग के इस कॉर्निवाल (उत्सव) में मनोरंजक कार्यक्रमों व प्रतियोगिताओं की धूम रहेगी. 50 स्टॉलों पर उत्पाद प्रदर्शित रहेंगे. मन पसंद उत्पादों को खरीदा भी जा सकता है. फूड व गेम्स स्टॉल भी लगाये गये है. लड़कियों को कैटवॉक और व्यक्तित्व के आधार पर ड्रीमगर्ल बनने का मौका मिलेगा. किड्स फैशन शो, फैंसी ड्रेस, मास्क पेंटिंग, मास्टर महापेटू जैसे कार्यक्रम होंगे. कॉर्निवाल के दौरान मछली घर में सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था रहेगी. इस अवसर पर अहसन अली, सत्य प्रकाश, राजेंद्र प्रसाद, रिंकू, विशाल, कृष्णा, छोटू, संजय, श्याम, फेमस फाइव के अरुण, धीरज, सुमित, संतोष व राजेश आदि मौजूद थे.
एक्वा वर्ल्ड में 28 दिसंबर से कॉर्निवाल शुरू
फोटो सुनील गुप्ताकॉर्निवाल के बुकलेट का विमोचन रांची. राजभवन के सामने स्थित मछली घर (एक्वा वर्ल्ड) में आयोजित होनेवाले आठ दिवसीय नव वर्ष मेला कॉर्निवाल का शुभारंभ 28 दिसंबर को किया जायेगा. यह चार जनवरी तक चलेगा. शुक्रवार को एक्वा वर्ल्ड के प्रबंध निदेशक प्रतुल शाहदेव ने कॉर्निवाल के बुकलेट का विमोचन किया. उन्होंने कहा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement