एजेंसियां, नयी दिल्लीबड़ी संख्या में अच्छे और कुशल शिक्षक तैयार करने के उद्देश्य से सरकार ने कई प्रस्ताव तैयार किये हैं. इनमें 30 ‘शिक्षण स्कूल’ और 50 ‘उत्कृष्ट केंद्रों’ के निर्माण का प्रस्ताव शामिल है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गुरुवार को शुरू किये गये 900 करोड़ रुपये के मिशन के तहत इन केंद्रों का निर्माण होगा. पंडित मदन मोहन मालवीय नेशनल मिशन ऑन टीचर्स एंड ट्रेनिंग के तहत शिक्षकों को प्रशिक्षण देने के लिए दो अंतर विश्वविद्यालय केंद्र भी प्रस्तावित हैं, जिसके पहले केंद्र की स्थापना प्रधानमंत्री ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय परिसर में की. मानव संसाधन विकास मंत्रालय की तरफ से जारी एक नोट के मुताबिक, इसके अलावा मिशन के तहत शैक्षणिक नेतृत्व एवं शिक्षा प्रबंधन के लिए पांच केंद्र और शिक्षा के लिए एक राष्ट्रीय संसाधन केंद्र बनाने का भी विचार है. मिशन में शिक्षक, शिक्षण, शिक्षक तैयार करने, पेशेवर प्रगति, पाठ्यक्रम निर्माण, डिजाइनिंग और आकलन प्रगति एवं आकलन पद्धति, शिक्षण पद्धति में शोध आदि शामिल होगा. इसमें शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षण की गुणवत्ता में खामियों को पाटने का प्रस्ताव है. नोट में कहा गया है, ‘मिशन से निपुण शिक्षकों की आपूर्ति होगी, शिक्षा के पेशे में प्रतिभावान लोगों को आकर्षित किया जा सकेगा और स्कूलों एवं कॉलेजों में शिक्षण की गुणवत्ता को सुधारा जा सकेगा.’ इसमें कहा गया है, ‘मिशन से शिक्षकों के मजबूत पेशेवर कैडर को तैयार करने के दीर्घकालीन लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकेगा.’
BREAKING NEWS
अच्छे शिक्षक बनाने का प्रस्ताव तैयार कर रही है सरकार
एजेंसियां, नयी दिल्लीबड़ी संख्या में अच्छे और कुशल शिक्षक तैयार करने के उद्देश्य से सरकार ने कई प्रस्ताव तैयार किये हैं. इनमें 30 ‘शिक्षण स्कूल’ और 50 ‘उत्कृष्ट केंद्रों’ के निर्माण का प्रस्ताव शामिल है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गुरुवार को शुरू किये गये 900 करोड़ रुपये के मिशन के तहत इन केंद्रों का निर्माण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement