रोजाना 20 रुपये से कम कमाने वालों को एकजुट करने का लक्ष्य : मेहता वरीय संवाददाता, रांची भाकपा के राज्य सचिव भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा कि देश में करोड़ों लोग रोज 20 रुपये से भी कम कमाते हैं. उन्हें एकजुट करना पार्टी का लक्ष्य है. वह पार्टी कार्यालय में आयोजित भाक पा के 89 वें स्थापना दिवस को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने भू अधिग्रहण कानून 2013, श्रम कानून आदि को लेकर जनसंघर्ष करने का आह्वान किया. सहायक सचिव केडी सिंह ने कहा कि पार्टी के आंदोलन से हिंदुस्तान में धर्म निरपेक्षता की हिफाजत हुई है. पार्टी ने सामाजिक ताना-बाना बचाने का हर संभव प्रयास किया है. प्रो काशीनाथ सिंह ने पारंपरिक मार्क्सवाद और आज के समय में उसके उपयोग पर बात रखी. इप्टा, रांची के सचिव उमेश नजीर ने पार्टी गतिविधियों के साथ-साथ सामाजिक आंदोलन से जोड़ने पर जोर दिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता बाबूलाल झा ने की. इस मौके पर एक पुस्तक दुकान का उद्घाटन किया गया. इसमें मार्क्सवाद और पार्टी के साहित्य से संबंधित पुस्तकें रहेंगी. इस मौके पर खगेंद्र ठाकुर, डॉ मिथिलेश, डॉ रिजवान अली, महेंद्र पाठक, इफ्तेखार महमूद, ललन मिश्रा, सचिदानंद मिश्रा, चंद्रिका राम, विभाकर यादव आदि मौजूद थे.
भाकपा ने मनाया स्थापना दिवस
रोजाना 20 रुपये से कम कमाने वालों को एकजुट करने का लक्ष्य : मेहता वरीय संवाददाता, रांची भाकपा के राज्य सचिव भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा कि देश में करोड़ों लोग रोज 20 रुपये से भी कम कमाते हैं. उन्हें एकजुट करना पार्टी का लक्ष्य है. वह पार्टी कार्यालय में आयोजित भाक पा के 89 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement