28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हथियार के साथ अपराधी गिरफ्तार…ओके

फोटो 5. गिरफ्तार अपराधी को मीडिया के समक्ष पेश करते एसपी सुदर्शन मंडल-सात अपराधी भाग निकलने में सफल -सभी विलेज रिपब्लिकन गार्ड के सदस्य हैखूंटी. खूंटी पुलिस ने विलेज रिपब्लिकन गार्ड के सक्रिय सदस्य परऊ नाग उर्फ सूरजू राम (मारंगहातु निवासी)को गिरफ्तार किया. उसके पास से एक देसी कट्ठा, दो कारतूस व एक खोखा बरामद […]

फोटो 5. गिरफ्तार अपराधी को मीडिया के समक्ष पेश करते एसपी सुदर्शन मंडल-सात अपराधी भाग निकलने में सफल -सभी विलेज रिपब्लिकन गार्ड के सदस्य हैखूंटी. खूंटी पुलिस ने विलेज रिपब्लिकन गार्ड के सक्रिय सदस्य परऊ नाग उर्फ सूरजू राम (मारंगहातु निवासी)को गिरफ्तार किया. उसके पास से एक देसी कट्ठा, दो कारतूस व एक खोखा बरामद हुआ है. पूछताछ के बाद उसे शुक्रवार को जेल भेज दिया गया. वहीं सात अन्य अपराधी भाग निकलने में सफल रहे. एसपी सुदर्शन मंडल को 25 दिसंबर को सूचना मिली कि विलेज रिपब्लिकन गार्ड गिरोह के हथियारबंद सदस्य हुटार क्षेत्र के पत्थर खदान, के्र शर मालिक व वाहन मालिकों से लेवी मांग रहे हैं. गिरोह के सदस्यों को खूंटी के बारू मुरही गांव के समीप भी देखा गया है. एसपी के निर्देश पर सबइंस्पेक्टर बैजनाथ कुमार ने जवानों के साथ मुरही गांव में छापेमारी की. पुलिस को देख कर गिरोह के सदस्य फायरिंग करने लगे. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की और परऊ नाग को खदेड़ कर पकड़ लिया. उसके साथ सात अन्य अपराधी भी थे, जो भाग निकलने में सफल रहे. गिरफ्तार अपराधी से एसपी सुदर्शन मंडल, एएसपी पीआर मिश्र, एसडीपीओ दीपक शर्मा, डीएसपी रवींद्र कुमार व अजीत सिन्हा तथा थानेदार सहदेव प्रसाद ने पूछताछ की. परऊ नाग ने लेवी वसूलने की बात स्वीकार करते हुए भाग निकलने में सफल रहे साथियों के नाम भी बताये. पुलिस फरार अपराधी विजय दसलसन(चलागी), जेम्स मुंडा (मुरही),जगन संगा(जिलिंगा), सांडे मुंडा (मारंगडीह), गोविंद ऑड़ेया (पंगुरा), अमर मुंडा (चलागी) तथा राकेश मांझी(चालम बड़टोली) की खोज में छापेमारी कर रही है. सभी के खिलाफ खूंटी थना में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें