रांची: झारखंड के निवर्तमान श्रम मंत्री केएन त्रिपाठी के पराजित होने पर रांची, हरमू के निर्माण मजदूरों ने खुशी का इजहार किया है. ऐक्टू से संबद्ध झारखंड निर्माण मजदूर यूनियन से जुड़े मजदूरों द्वारा गुरुवार को हरमू मजदूर बाजार में मिठाई बांटी गयी. मजदूरों ने कहा कि श्रमिक विरोधी रवैये के कारण श्री त्रिपाठी की हार हुई है.
उन्हें हराने के लिए 5000 पर्चे छपवाकर डालटनगंज के मजदूर मतदाताओं के बीच बांटा गया. इस अवसर पर सुखदेव प्रसाद, लालधारी मांझी, राजेंद्र महतो, सुक्रा उरांव, राधा देवी सहित कई मजदूर उपस्थित थे.