17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जांच में हुई कालाबाजारी की पुष्टि, नहीं हुई कार्रवाई

रांची: निगरानी की जांच में पंडरा बाजार समिति से अवैध रूप से अनाज की कालाबाजारी होने की पुष्टि हो चुकी है. जांच में यह साबित हुई कि बाजार समिति में ट्रकों की इंट्री गलत तरीके से करायी जाती है और कालाबाजारी की जाती है. इसमें बाजार समिति के कई लोगों की भूमिका संदिग्ध है. इससे […]

रांची: निगरानी की जांच में पंडरा बाजार समिति से अवैध रूप से अनाज की कालाबाजारी होने की पुष्टि हो चुकी है. जांच में यह साबित हुई कि बाजार समिति में ट्रकों की इंट्री गलत तरीके से करायी जाती है और कालाबाजारी की जाती है. इसमें बाजार समिति के कई लोगों की भूमिका संदिग्ध है. इससे संबंधित रिपोर्ट निगरानी ब्यूरो ने सरकार के पास भेज दी थी और आगे की कार्रवाई का निर्देश मांगा गया था.

इधर, सरकार के पास रिपोर्ट भेजे करीब दो माह बीत चुके हैं, लेकिन सरकार ने इस मामले में अब तक किसी तरह का निर्णय नहीं लिया है. इस कारण निगरानी ब्यूरो आगे की जांच नहीं कर पा रही है. उल्लेखनीय है कि निगरानी एडीजी नीरज सिन्हा के निर्देश पर तीन मार्च को निगरानी एसपी राजकुमार लकड़ा ने अफसरों के साथ पंडरा बाजार समिति में छापेमारी की थी. छापेमारी के दौरान करीब 198 ट्रक और दूसरे ऐसे वाहन मिले थे, जिनके पास गेट पास नहीं थे. उनका प्रवेश बाजार समिति परिसर में अवैध ढंग से कराया गया था.

गाड़ियों के संबंध पंडरा बाजार समिति से जवाब मांगा गया था. इसके तर्क में बाजार समिति ने निगरानी को जवाब दिया कि गाड़ियां अपर बाजार माल भेजने के लिए मंगायी गयी थी. लेकिन निगरानी ब्यूरो के अधिकारियों ने बाजार समिति के दावे को खारिज कर दिया कि बड़ी वाहनों से अपर बाजार में माल नहीं पहुंचायी जाती है. माल पहुंचाने के लिए ही यदि ट्रकों को मंगाया गया, तो उनके पास गेट पास क्यों नहीं थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें