35वें नेशनल गेम्स के खिलाडि़यों का चयनसंवाददाता, रांचीतिरुवनंतपुर के पलयानम स्थित यूनिवर्सिटी स्टेडियम में 10 फरवरी, 2015 से आयोजित होनेवाले एथलेटिक्स के 35वें नेशनल गेम्स में झारखंड के 34 खिलाड़ी भाग लेंगे. गुरुवार को इन खिलाडि़यों के चयन की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. झारखंड एथलेटिक्स संघ की ओर से जारी की गयी सूची में महिलाओं के विभिन्न प्रतिस्पर्द्धाओं के लिए 10 और पुरुषों की स्पर्द्धा के लिए 14 एथलीटों का चयन किया गया है. महिला एथलीटों में अनुरुपा कुमारी, इस्टर उरांव, रितिका किरो, नीतू कुमारी, सपना कुमारी, आयशा प्रवीण, चेतन रानी एक्का, रिया कुमारी, डॉली टोप्पो, अनुकंपा रुंडा आदि शामिल हैं. वहीं, पुरुषों की प्रतिस्पर्द्धा के लिए कमल, समीर मुंडा, सुनील साहू, पिंटू, नंदलाल उरांव, गौतम कुमार मेहता, अमित कुमार सिंह, नीरज कुमार राय, चंदन कुमार यादव, सतीश उरांव, दीपक उरांव, पंकज कुमार यादव, पवन कुमार, चिराग रंजन, विजय लकड़ा, पप्पू भारती, ठाकुर हंसराज बुंदेला, अशोक कुमार तूरी, संतोष राम, बंधनु उरांव, अभिषेक कुमार सिंह आदि शामिल हैं. बॉक्स आइटमगेटबॉल प्रतियोगिता के खिलाड़ी चयनितओडि़शा सरकार की ओर से आयोजित होनेवाली तीसरे सीनियर गेटबॉल टूर्नामेंट के लिए झारखंड टीम के खिलाडि़यों का गुरुवार को चयन किया गया. इसमें बालक टीम में गौरव कुमार, प्रियांशु माथुर, निखिल महतो, रोशन लकड़ा, राहुल राजा आदि शामिल हैं. बालिकाओं की टीम में कविता कुमारी, रोजलिन खलखो, प्रगति कुजूर, अर्चना एक्का, पुष्पा लकड़ा और रितु प्रिया आदि को शामिल किया गया है.
BREAKING NEWS
पलनायम जायेंगे झारखंड के 34 एथलीट
35वें नेशनल गेम्स के खिलाडि़यों का चयनसंवाददाता, रांचीतिरुवनंतपुर के पलयानम स्थित यूनिवर्सिटी स्टेडियम में 10 फरवरी, 2015 से आयोजित होनेवाले एथलेटिक्स के 35वें नेशनल गेम्स में झारखंड के 34 खिलाड़ी भाग लेंगे. गुरुवार को इन खिलाडि़यों के चयन की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. झारखंड एथलेटिक्स संघ की ओर से जारी की गयी सूची […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement