नववर्ष के स्वागत की हो रही है तैयारी बच्चों के लिए होंगे कई मनोरंजक कार्यक्रम व प्रतियोगिताएंवरीय संवाददाता, रांचीराजभवन के सामने स्थित मछलीघर (एक्वा वर्ल्ड) में आठ दिवसीय कॉर्निवाल-2015 का आयोजन किया जा रहा है. नववर्ष के स्वागत के लिए मछली घर को आकर्षक तरीके से सजाया जा रहा है. आयोजन संबंधी तैयारियां अंतिम चरण में है. कॉर्निवाल का उदघाटन 28 दिसंबर को किया जायेगा. यह चार जनवरी तक चलेगा. सुबह 10 बजे से लेकर रात नौ बजे तक कार्निवाल का लुत्फ उठाया जा सकता है. इसमें बच्चों के लिए विशेष इंतजाम किया जा रहा है. बच्चों के लिए ब्रेक डांस व झूला आकर्षक के मुख्य केंद्र होंगे. बच्चों की मस्ती के लिए बॉल जोन भी बनाया गया है. इसमें बच्चे हजारों बॉल के साथ खेल सकेंगे. बंगी जम्पिंग का आनंद उठाया जा सकता है. इसके अलावा किड्स फैशन शो, फैंसी ड्रेस, हेल्दी बेबी शो भी आयोजित किये जायेंगे. 50 स्टॉल लगाये जा रहे हैं. स्टॉलों पर विभिन्न प्रकार के उत्पाद प्रदर्शित किये जायेंगे. फूड स्टॉलों पर लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाया जा सकेगा. गेम्स स्टॉल भी होंगे. सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतिदिन होंगे. विपुल नायक के दीपांजलि ग्रुप की नृत्य प्रतियोगिता व जिम्मी मॉडल के फैशन शो भी होंगे. रांची की ड्रीमगर्ल का चयन किया जायेगा. इस प्रतियोगिता के लिए मोबाइल नंबर 9570000750 पर संपर्क किया जा सकता है. 29 दिसंबर को रांचीज हॉटेस्ट हंक तथा 30 दिसंबर को ड्रीम गर्ल कैट वॉक प्रतियोगिता होंगी. लाइव बैंड व सेलिब्रिटी डांस शो भी होंगे. हर साल की तरह मिस्टर महापेटू प्रतियोगिता आयोजित होगी. प्रवेश टिकट पर लक्की ड्रॉ निकाला जायेगा.
BREAKING NEWS
मछलीघर में कॉर्निवाल 28 से
नववर्ष के स्वागत की हो रही है तैयारी बच्चों के लिए होंगे कई मनोरंजक कार्यक्रम व प्रतियोगिताएंवरीय संवाददाता, रांचीराजभवन के सामने स्थित मछलीघर (एक्वा वर्ल्ड) में आठ दिवसीय कॉर्निवाल-2015 का आयोजन किया जा रहा है. नववर्ष के स्वागत के लिए मछली घर को आकर्षक तरीके से सजाया जा रहा है. आयोजन संबंधी तैयारियां अंतिम चरण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement