रांची/ईटखोरी: इटखोरी में पुलिस व नक्सलियों के बीच बुधवार की शाम 7.30 बजे मुठभेड़ हई. मुठभेड़ रात के 9.00 बजे तक जारी थी. इस मुठभेड़ में नक्सलियों की गोली लगने से चतरा जिला बल के हवलदार ओमप्रकाश चौरसिया समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हो गये. ईटखोरी सामुदायिक अस्पताल में इलाज के दौरान हवलदार ओमप्रकाश चौरसिया की मौत हो गयी है. घटना में कुछ पुलिसकर्मी लापता भी बताये जा रहे हैं.
घटनास्थल ईटखोरी बाजार से डेढ़ किमी दूर भद्रकाली मंदिर के पीछे कुछ दूरी पर है. आइजी तदाशा मिश्र और डीआइजी घटनास्थल की ओर चले गये हैं.
जानकारी के मुताबिक नक्सलियों का दस्ता प्रेमनगर के पास रूका हुआ था. रात करीब 7.30 बजे पुलिस की गश्ती दल उधर से गुजर रहा था. पुलिस को देखते ही नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस के जवानों ने भी जवाबी फायरिंग की. समाचार लिखे जाने तक दोनों तरफ से फायरिंग जारी थी. मुठभेड़ की खबर के बाद ईटखोरी से पुलिस के जवानों को घटनास्थल के पास भेजा गया है. जिस सड़क पर मुठभेड़ चल रही थी, पुलिस ने उस पर वाहनों के परिचालन पर देर रात तक रोक लगा दी थी. घटना की वजह से पूरे इलाके में दहशत है.