इटकी: क्षेत्र में क्रिसमस को लेकर लोग उत्साहित हैं. क्रिसमस पर क्षेत्र के सभी चचरें में विशेष प्रार्थना सभा आयोजित की गयी. इटकी के सीएनआई चर्च में आयोजित आराधना सभा में पादरी पुरोहित सामुवेल भुईयां ने कहा कि प्रभु का जन्म मानव कल्याण के लिए हुआ है. प्रेम, क्षमा व दया करना ही क्रिसमस का मुख्य संदेश है.
रानीखटंगा व महुआटोली स्थित जीईएल चर्च में भी आयोजित आराधना सभा में प्रभु के आगमन के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला गया. त्योहार को लेकर सीएनआई सहित अन्य चचरें को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. मसीही बहुल मुहल्लों में चरनी घर बनाये गये हैं.
बेड़ो. बेड़ो प्रखंड के दिघिया गांव स्थित संत जोन ब्रेकमनस चर्च परिसर में बुधवार की रात पल्ली पुरोहित फादर प्रफुल्ल टोप्पो ने विशेष मिस्सा करायी. इसके बाद प्रभु के आगमन के उद्देश्यों के बारे में बताया गया. मौके पर फादर राजन मिंज, फादर प्रदीप तिर्की, माता एलिस, सिस्टर विनीता, सिस्टर पीटर व सिस्टर उषा सहित अन्य मौजूद थे. इधर, क्रिसमस को लेकर चर्च परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. चरनी भी बनायी गयी है.