प्रतिनिधि:मेदिनीनगरडालटनगंज विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी सह पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी ने कहा कि जन्मभूमि को स्वर्णभूमि बनाने का संकल्प को पूरा करने के लिए वह संघर्ष करेंगे. उनका यह संघर्ष निरंतर जारी रहेगा. चुनाव में जनता ने जो जनादेश दिया है, वह उन्हें शिरोधार्य है. श्री त्रिपाठी ने चुनाव परिणाम आने के बाद अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि जन्मभूमि को स्वर्णभूमि बनाने का उनका जो संकल्प है, उसका वह कोई विकल्प नहीं ढूंढेंगे, बल्कि पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ इस संकल्प को पूरा करने के लिए काम करेंगे. उन्होंने कहा कि जो सही मायने में योद्धा होता है, वह किसी भी परिस्थिति में हार नहीं मानता है, बल्कि वह अपने संकल्प को पूरा करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहता है और एक दिन संकल्प पूरा होता है. उन्होंने कहा कि जनता ने जो उन्हें दायित्व दिया था, उसका पूरा ईमानदारी के साथ निर्वहन किया. इलाके में विकास का बेहतर माहौल तैयार हो, जरूरतमंदों तक विकास की किरण पहुंचे, इसके लिए पूरी सक्रियता के साथ काम किया है.
BREAKING NEWS
संघर्ष जारी रहेगा: त्रिपाठी
प्रतिनिधि:मेदिनीनगरडालटनगंज विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी सह पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी ने कहा कि जन्मभूमि को स्वर्णभूमि बनाने का संकल्प को पूरा करने के लिए वह संघर्ष करेंगे. उनका यह संघर्ष निरंतर जारी रहेगा. चुनाव में जनता ने जो जनादेश दिया है, वह उन्हें शिरोधार्य है. श्री त्रिपाठी ने चुनाव परिणाम आने के बाद अपनी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement