25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

:5::::: मेरी नहीं जनता की जीत : पौलुस सुरीन

फोटो 24 एस आई एण बानो 1, जीत के बाद पौलुस सुरीन.बानो (सिमडेगा). तोरपा विस क्षेत्र से झामुमो के पौलुस सुरीन ने लगातार दूसरी बार जीत हासिल की. पौलुस ने 2014 चुनाव में निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के कोचे मंुडा को 43 मत से हरा कर विजयी रहे. पौलुस व कोचे मंुडा के बीच काफी संघर्षपूर्ण […]

फोटो 24 एस आई एण बानो 1, जीत के बाद पौलुस सुरीन.बानो (सिमडेगा). तोरपा विस क्षेत्र से झामुमो के पौलुस सुरीन ने लगातार दूसरी बार जीत हासिल की. पौलुस ने 2014 चुनाव में निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के कोचे मंुडा को 43 मत से हरा कर विजयी रहे. पौलुस व कोचे मंुडा के बीच काफी संघर्षपूर्ण मुकबला रहा. शुरुआती मतगणना में पौलुस दूसरे प्रत्याशी के मुकाबले काफी पीछे रहे, लेकिन सातवें राउंड के बाद के पौलुस सुरीन ने बढ़त बनायी और जीत हासिल किया. इससे पहले 2009 में पौलुस सुरीन 16000 वोट से विजयी रहे थे. इस बार के चुनाव में पौलुस को 32003 व भाजपा के कोचे मंुडा को 31960 वोट मिले. वहीं झापा के सुमन भेंगरा को 18966, कांग्रेस के पुनित हेमरोम को 8242 मत मिले. मालूम हो कि पौलुस सुरीन मुख्य रुप से बानो प्रखंड के बेड़ाइरगी के रहनेवालेे हैं. पिछले चुनाव में एक मामले जेल में थे. वहीं से झामुमो के टिकट से चुनाव लड़े थे. उस समय के विस चुनाव में पौलुस की शानदार जीत हासिल हुई. इस बार के चुनाव में भी झामुमो व भाजपा दोनों के बीच कांटे का मुकाबला हुआ. कभी कोचे मंुडा आगे थे तो कभी पौलुस सुरीन. अंत मे सातंवें राउंड के बढ़त हासिल करते हुए. पौलुस सुरीन 43 मत से विजयी रहे. पौलुस सुरीन ने जीत के बाद कहा कि जनता की जीत है. जनता उनके साथ थी. जनता के प्यार व स्नेह के वजह से दोबारा जीत हासिल हुआ है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विकास के कारण जीत हुई. आगे भी जनता की सेवा के लिए सदैव तैयार रहूंगा. उन्होंने विस क्षेत्र के सभी कार्यकर्ताओं व जनता का आभार प्रकट किया है. पौलुस सुरीन के जीत से विस क्षेत्र के लोग काफी उत्साहित हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें