निदेशक मंडल में कम से कम एक महिला की नियुक्तिनयी दिल्ली. भारतीय कंपनियों के शीर्ष कार्यकारियों के लिए ‘अच्छे दिन’ तो आ गये लगते हैं, क्योंकि 2014 में उनके वेतन में औसतन 10-12 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी. इस दौरान ई-कामर्स कारोबार से जुड़ी कंपनियों के आला अधिकारियों के वेतन में सबसे अधिक 20 प्रतिशत तक वृद्धि हुई. इसके साथ ही बीते साल निदेशक मंडलों (बोर्ड) में लैंगिक व आयु के आधार पर भी विविधता बढ़ी. इसकी एक वजह नये नियम भी हैं. लगभग 500 सार्वजनिक सूचीबद्ध कंपनियों ने पहली बार अपने निदेशक मंडल में कम से कम एक महिला निदेशक नियुक्त किया. भारतीय कंपनियों के आला अफसरों की औसत आयु में कमी के बीच शीर्ष पदों पर नौकरियां बदलनेवालों की संख्या भी इस साल कम हुई. इसी साल केंद्र में नयी सरकार ने कामकाज संभाला, तो उसका असर कारोबारी धारणा में सुधार के रूप में देखा गया. विशेषज्ञों का मानना है कि कार्यकारियों के वेतन में वृद्धि का रुख दूसरी छमाही में देखने को मिला. कार्यकारियों में तीव्र आर्थिक सुधारों को लेकर उम्मीद है जबकि नये नियमों से उन पर बेहतर कंपनी संचालन का दबाव भी बना है.हेल्थ सेक्टर में 14-16% की वृद्धिअनेक सर्वेक्षणों के निष्कर्षों के अनुसार 2014 में मुख्य कार्यकारियों के वेतन में औसत वृद्धि 10-12 प्रतिशत रही. इस दौरान दवा व हेल्थकेयर क्षेत्र में वेतन वृद्धि 14-16 प्रतिशत तथा बैंकिंग व वित्तीय क्षेत्र में औसत वेतन वृद्धि 10-13 प्रतिशत रही. वहीं, ई-कामर्स क्षेत्र में कार्यकारियों के लिए औसत वेतन वृद्धि 16-20 प्रतिशत रही.’ वहीं, आइटी व आइटीइएस क्षेत्र में कार्यकारियों के लिए वेतन वृद्धि अपेक्षा से काफी कम 9-12 प्रतिशत रही.
BREAKING NEWS
इस साल कंपनियों के आला अफसरों का वेतन 10-12 प्रतिशत बढ़ा
निदेशक मंडल में कम से कम एक महिला की नियुक्तिनयी दिल्ली. भारतीय कंपनियों के शीर्ष कार्यकारियों के लिए ‘अच्छे दिन’ तो आ गये लगते हैं, क्योंकि 2014 में उनके वेतन में औसतन 10-12 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी. इस दौरान ई-कामर्स कारोबार से जुड़ी कंपनियों के आला अधिकारियों के वेतन में सबसे अधिक 20 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement