10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्यपाल ने मनाया चेशायर होम के बच्चों के साथ क्रिसमस

राज्यवासियों को दी क्रिसमस की बधाईरांची. राज्यपाल डॉ सैयद अहमद ने सभी राज्यवासियों को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने 24 दिसंबर को राजभवन में चेशायर होम के बच्चों के साथ क्रिसमस मनाते हुए कहा कि ईसा मसीह के संदेश के अनुरूप सदैव शांतिमय और स्नेहमय वातावरण स्थापित रहे. इसके लिए हम सभी को सतत […]

राज्यवासियों को दी क्रिसमस की बधाईरांची. राज्यपाल डॉ सैयद अहमद ने सभी राज्यवासियों को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने 24 दिसंबर को राजभवन में चेशायर होम के बच्चों के साथ क्रिसमस मनाते हुए कहा कि ईसा मसीह के संदेश के अनुरूप सदैव शांतिमय और स्नेहमय वातावरण स्थापित रहे. इसके लिए हम सभी को सतत प्रयास करना होगा. राज्यपाल ने कहा कि उन्हें राज भवन में आज बच्चों से मिलकर प्रसन्नता हो रही है. उन्होंने विशेष श्रेणी के बच्चों से कहा कि उन्हें अपनी किसी भी प्रकार की शारीरिक समस्या के संदर्भ में सोचकर अपने मनोबल को कमजोर नहीं करना चाहिए. उनके अंदर भी कई प्रतिभाएं हैं. इसके आधार पर सफलता हासिल करें. इतिहास साक्षी है कि बहुत से महान लोगों ने जो किसी न किसी विकार से ग्रस्त थे, विशेष श्रेणी के थे, उन्होंने अपनी प्रतिभा से अविस्मरणीय सफलताएं अर्जित की हैं. बच्चों ने कैरोल गीत पेश किये. डॉ रेबरेंट मनमसीह एक्का ने क्रिसमस के संदेशों के बारे में बताया. मौके पर चेशायर होम के बच्चे, जीइएल चर्च, आरवाइएफ के सदस्य भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें