रांचीः दक्षिण भारत जानेवाले यात्रियों की सुविधा के लिए रांची से चेन्नई के लिए सीधी रेल सेवा शुरू करने पर विचार किया जायेगा. रांची के दौरे पर आये दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक ज्ञान चंद्र अग्रवाल ने संवाददाताओं को यह जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि इस मार्ग पर यात्रियों की जबरदस्त भीड़ को देखते हुए एक नयी ट्रेन चलाने पर विचार किया जा रहा है. रांची–चेन्नई लाइन पर फुल लेंथ ट्रेन चलाने व रांची से विशाखापटनम तक हर दिन सीधी रेल सेवा शुरू करने पर भी विचार किया जायेगा.
श्री अग्रवाल महाप्रबंधक बनने के बाद पहली बार रांची आये थे. उन्होंने कहा कि बेहतर यात्री सुविधा मुहैया कराना उनकी प्राथमिकता होगी. रांची स्टेशन को और बेहतर बनाया जायेगा. रांची स्टेशन की साफ–सफाई से वे संतुष्ट दिखे. रांची व हटिया से खुलनेवाली ट्रेनों में बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि शीघ्र ही गोमो मार्ग से चलनेवाली राजधानी में भी एलएचबी कोच लगाये जायेंगे. लोहरदगा–टोरी प्रोजेक्ट के संबंध में उन्होंने कहा कि यह प्रोजेक्ट 14 दिसंबर तक पूरा कर लिया जायेगा.
राज्य सरकार का सहयोग मिल रहा है : महाप्रबंधक ने कहा कि रेल परियोजनाओं में राज्य सरकार का भरपूर सहयोग मिल रहा है. शुक्रवार को उन्होंने राज्य के मुख्य सचिव, गृह सचिव व डीजीपी से मुलाकात की. राज्य सरकार की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया गया. इस अवसर पर डीआरएम जी मल्लया, एडीआरएम आर यादव, सीनियर डीटीएम बीएन मंडल, सीनियर डीईएन पंकज कुंवर, जनसंपर्क विभाग की कलावती सिंह आदि अधिकारी मौजूद थे.
विस अध्यक्ष ने रेलवे जीएम को लिखा पत्र : विधानसभा अध्यक्ष सीपी सिंह ने दक्षिण–पूर्व मंडल के जीएम को पत्र लिख कर लोगों को समुचित सुविधा प्रदान करने की मांग की है.
जीएम को ज्ञापन सौंपा: महाप्रबंधक जीसी अग्रवाल को छोटानागपुर पैसेंजर एसोसिएशन, झारखंड पैसेंजर एसोसिएशन, जिला महानगर कांग्रेस कमेटी ने मांग पत्र सौंपा. सदस्य अशोक नागपाल ने गंगा सतलज का विस्तार रांची तक करने, नामकुम–कांड्रा प्रोजेक्ट को जल्द शुरू करने की मांग की. झारखंड पैसेंजर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार सरावगी व सचिव प्रेम कटारुका ने पर्व त्योहार पर पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने सहित राजधानी एक्सप्रेस का ठहराव बड़काकाना में करने की मांग की. वहीं जिला महानगर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष रणविजय सिंह, जेडआरयूसीसी सदस्य मुकेश कुमार ने आरा–बक्सर सहित अन्य जगहों के लिए सीधी रेल सेवा शुरू करने की मांग की.