रांची: श्री शिव मंडल के 18वें वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में मंगलवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर नागरमल मोदी सेवा सदन के ब्लड बैंक में लगाया गया, जिसमें 35 लोगों ने रक्तदान किया. रक्तदान शिविर मंडल के संयोजक प्रेम शंकर चौधरी की देखरेख में लगाया गया.
सुबह से मंडल के सदस्य रक्तदान करने के लिए ब्लड बैंक में आने लगे थे. रक्तदान करनेवालों में अमर पोद्दार, अजय गुप्ता, अशोक झाझरिया, प्रतापचंद्र साहू, किशोरी पोद्दार, राजेंद्र सिंह, राजू मिश्र, ओमप्रकाश साहू, मदन सोनी, गुड्डू साह एवं संजय केडिया सहित कई लोग शामिल थे.
महोत्सव की तैयारी अंतिम चरण में
श्री शिव मंडल के तत्वावधान में 27 व 28 दिसंबर को मनाये जानेवाले महोत्सव की तैयारी जोरों पर है. उदय शंकर चौधरी ने बताया कि मुख्य मंदिर के नीचे हॉल में झांकी की तैयारी अंतिम चरण में है. मुख्य मंदिर तक पहुंचने के लिए सीढ़ियों पर फू ल लगाया जायेगा, जिसका कार्य शीघ्र शुरू कर दिया जायेगा.