17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉ नरेंद्र नरोत्तम विवि कार्य से डिबार, वेतन भुगतान पर रोक (राजेश तिवारी जी को भेज देंगे)

छात्रा के साथ अभद्र व्यवहार पर वीसी ने रिपोर्ट सौंपीचीफ जस्टिस के समक्ष उपस्थित हुए नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के कुलपतिरांची. नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी नगड़ी, कांके की प्रथम सेमेस्टर की छात्रा के साथ अभद्र व्यवहार के मामले की रिपोर्ट कुलपति डॉ वीसी निर्मल ने चीफ जस्टिस वीरेंदर सिंह को मंगलवार को सौंप दी. रिपोर्ट देखने के […]

छात्रा के साथ अभद्र व्यवहार पर वीसी ने रिपोर्ट सौंपीचीफ जस्टिस के समक्ष उपस्थित हुए नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के कुलपतिरांची. नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी नगड़ी, कांके की प्रथम सेमेस्टर की छात्रा के साथ अभद्र व्यवहार के मामले की रिपोर्ट कुलपति डॉ वीसी निर्मल ने चीफ जस्टिस वीरेंदर सिंह को मंगलवार को सौंप दी. रिपोर्ट देखने के बाद चीफ जस्टिस ने भविष्य में इस तरह की घटना नहीं हो, इसके लिए तत्काल कदम उठाने का निर्देश दिया. कुलपति सुबह 10 बजे रिपोर्ट के साथ उपस्थित हुए थे. इधर, असिस्टेंट रजिस्ट्रार (इंचार्ज) सह परीक्षा नियंत्रक सह असिस्टेंट प्रोफेसर पॉलिटिकल साइंस डॉ नरेंद्र नरोत्तम को घटना के लिए प्रथम दृष्टया जिम्मेवार मानते हुए अगले आदेश तक विश्वविद्यालय में उनके काम करने पर रोक लगाने का निर्देश दिया गया. साथ ही उनके वेतन भुगतान पर भी रोक रहेगी. उक्त कार्रवाई चीफ जस्टिस (नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति) के निर्देश पर की गयी है. गौरतलब है कि पीडि़ता प्रथम सेमेस्टर की छात्रा है. उसने यौन प्रताड़ना का आरोप लगाया था. 22 दिसंबर को छात्रा के माता-पिता ने चीफ जस्टिस से मिल कर लिखित शिकायत दर्ज करायी थी. उसके बाद चीफ जस्टिस ने पूरी घटना की रिपोर्ट के साथ कुलपति डॉ निर्मल को पेश होने का निर्देश दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें