बगदाद. जिहादी समूह इसलामिक स्टेट ने इराक के याजिदी अल्पसंख्यक समुदाय की महिलाओं और बच्चों का अपहरण कर उन्हें युद्ध में लूटे सामान के तौर पर बांट दिया गया है. आइएस लड़ाकों की यौन दासता के लिए मजबूर कुछ लड़कियों और महिलाआंे ने खुदकुशी कर ली है. आइएस आतंकियों ने जून के बाद से इराक के कईर् हिस्सों में कब्जा कर रखा है. पड़ोसी मुल्क सीरिया के कुछ इलाकों को मिला कर इसलामी खिलाफत की घोषणा कर दी है. आइएस ने उत्तरी इराक में याजिदी औैर दूसरे अल्पंसख्यक समुदायों को बुरी तरह से निशाना बनाना शुरू कर दिया है. एमनेस्टी इंटरनेशनल के अनुसार आइएस ने इन अल्पसंख्यक समूहों को निशाना बना कर देश में जातीय नरसंहार और हत्या को अंजाम दिया. अन्य को दास बना कर उनकी जिंदगी को मौत से भी बदतर कर दी है. दर्जनों पूर्व बंधकों से बात करनेवाली एमनेस्टी की वरिष्ठ सलाहकार डोनाटेला रोवेरा ने बताया कि ‘इन यौैन दासों में 14, 15 या उससे भी कम उम्र की कई लड़कियां हैं.’ एमनेस्टी ने कहा कि 19 साल की जिलान ने रेप के डर से आत्महत्या कर ली. इसी तरह कई अन्य ने भी आत्महत्या की है.
BREAKING NEWS
आइएस की यौन दासता से इराक में खुदकुशी कर रही हैं लड़कियां
बगदाद. जिहादी समूह इसलामिक स्टेट ने इराक के याजिदी अल्पसंख्यक समुदाय की महिलाओं और बच्चों का अपहरण कर उन्हें युद्ध में लूटे सामान के तौर पर बांट दिया गया है. आइएस लड़ाकों की यौन दासता के लिए मजबूर कुछ लड़कियों और महिलाआंे ने खुदकुशी कर ली है. आइएस आतंकियों ने जून के बाद से इराक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement