नयी दिल्ली. विगत 120 वर्षों से चाय क्षेत्र में कार्यरत देश की तीसरी सबसे बड़ी पैकेज्ड चाय कंपनी ‘बाघ बकरी’ ने हाल ही में यहां अपना दूसरा और देश का पांचवा ‘टी-लाउंज’ खोला है. इस मौके पर बाघ बकरी समूह के चौथी पीढ़ी के उद्यमी और समूह के कार्यकारी निदेशक पराग देसाई ने कहा कि इस तरह का पहला लाउंज हमने दिल्ली के पीतमपुरा इलाके में खोला था और अब दूसरा लाजपतनगर में खोला है. जल्द ही दिल्ली के अन्य प्रमुख स्थानों पर ऐसे चाय बैठक घर खोले जायेंगे. जनवरी, 2015 में ग्रेटर कैलाश-वन में ऐसा ही बैठक घर खोलने की योजना है. इनमें चाय प्रेमी आरामदायक माहौल में चाय की तमाम मनपसंद किस्मों का आनंद उठा सकेंगे. बाघ बकरी समूह के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक पीयूष भाई देसाई ने कहा कि एक ऐसे शहर में जहां कॉफी शृंखला की भरमार है, यह अपनी तरह के पहले टी-लाउंज का अनुभव हैं, जिसे बाघ बकरी समूह ने चाय प्रेमियों के लिए खास तौर पर प्रस्तुत किया है. कंपनी की एक विज्ञप्ति के अनुसार, इस नये चाय घर में 45 अलग-अलग किस्म की चाय उपलब्ध होगी, जिसमें से किसी का भी चयन किया जा सकता है.
BREAKING NEWS
बाघ बकरी ने देश का पांचवां ‘टी-लाउंज’ खोला
नयी दिल्ली. विगत 120 वर्षों से चाय क्षेत्र में कार्यरत देश की तीसरी सबसे बड़ी पैकेज्ड चाय कंपनी ‘बाघ बकरी’ ने हाल ही में यहां अपना दूसरा और देश का पांचवा ‘टी-लाउंज’ खोला है. इस मौके पर बाघ बकरी समूह के चौथी पीढ़ी के उद्यमी और समूह के कार्यकारी निदेशक पराग देसाई ने कहा कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement