रांचीः झामुमो का कौन विधायक विधानसभा अध्यक्ष (स्पीकर) कौन बनेगा, इसे लेकर अब तक सस्पेंस बना हुआ है. इस पद के लिए पार्टी विधायक एक–दूसरे पर फेंका–फेंकी कर रहे हैं. कुछ विधायक स्पीकर पद के लिए खुद को अयोग्य बता रहे हैं.
हेमलाल मुर्मु से लेकर हाजी हुसैन अंसारी और साइमन मरांडी तक ने स्पीकर पद लेने से इनकार कर दिया है. विधायक शशांक शेखर भोक्ता को अब स्पीकर पद देने की बात चल रही है. बताया जाता है कि वह भी अनमने ढंग से इसके लिए तैयार हो रहे हैं.
अधिकतर विधायकों की चाह है कि उन्हें मंत्री पद मिले. इसके लिए लगातार शिबू सोरेन के आवास में विधायकों की दौड़ जारी है. जिनकी पहुंच हेमंत सोरेन तक नहीं हो पा रही है, वह शिबू सोरेन का सहारा ले रहे हैं.