रांचीः रांची पुलिस ने दो लाख के इनामी नक्सलीअर्जुनसिंह उर्फ बबुआ सिंह को गुरुवार की सुबह बुढ़मू के बिंजा गांव से गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से एक देसी पिस्तौल, दो गोली, एक मैगजीन, तीन मोबाइल व लेवी का 4.70 लाख रुपये बरामद किये गये हैं.
एसएसपी साकेत कुमार सिंह के अनुसार बबुआ सिंह भाकपा माओवादी का एरिया कमांडर है. एएसपी हर्षपाल सिंह व जिला मुख्यालय की टीम ने उसे उसके आवास से गिरफ्तार किया. एसएसपी ने बताया कि बबुआ सिंह ने वर्ष 2005 में भाकपा माओवादी छोड़ कर टीपीसी के लिए काम करना शुरू कर दिया.
टीपीसी के रामचरण सिंह के मारे जाने के बाद बबुआ टीपीसी के लिए काम करने लगा था. इसका इलाका रांची से पारसनाथ तक का है. उससे पूछताछ में कई महत्वपूर्ण जानकारी मिली है. उसने जेवीके कंपनी के पांडेय जी से दस लाख लेवी ली थी. जेवीके कंपनी को बुढ़मू में कोल ब्लॉक मिला है.