23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत सेवक व जेइ को हटाने की मांग

महुआडांड़. चटकपुर पंचायत के ग्रामीणों ने लातेहार उपायुक्त एवं अनुमंडल पदाधिकारी महुआडांड़ को आवेदन देकर पंचायत सेवक झरी उरांव एवं जेइ राजेंद्र सिंह को हटाने की मांग की है. आवेदन में कहा गया है कि पंचायत सेवक झरी उरांव एक दिन भी पंचायत में नहीं रहते हैं. केवल 15 अगस्त व 26 जनवरी को झंडोत्तोलन […]

महुआडांड़. चटकपुर पंचायत के ग्रामीणों ने लातेहार उपायुक्त एवं अनुमंडल पदाधिकारी महुआडांड़ को आवेदन देकर पंचायत सेवक झरी उरांव एवं जेइ राजेंद्र सिंह को हटाने की मांग की है. आवेदन में कहा गया है कि पंचायत सेवक झरी उरांव एक दिन भी पंचायत में नहीं रहते हैं. केवल 15 अगस्त व 26 जनवरी को झंडोत्तोलन के वक्त नजर आते हैं. ग्रामीणों ने पंचायत सेवक पर बिचौलियों के मन मुताबिक कार्य करने सहित कई गंभीर आरोप लगाये हैं. आवेदन में कहा गया है कि जेइ राजेंद्र सिंह छह वर्ष से यहां जमे हैं. वृद्ध होने के कारण वे योजना का निरीक्षण करने में असमर्थ हैं. इसलिए इनका स्थानांतरण किया जाये. आवेदन पर उप मुखिया सुरजीत बड़ाइक, वार्ड सदस्य फिलीसीता लकड़ा, रेखा नगेसिया, अन्ना अनिता एक्का, सलोमीना किंडो, रंजीला नगेसिया, देवंती देवी, ग्राम प्रधान मैनेजर कुजूर, कोषाध्यक्ष फांसियुस केरकेट्टा, कुलदीप मिस्त्री, राजधनी महली, संदीप राम, विष्णु महली, अयोध्या राम, सुमन बड़ा सहित 65 लोगों का हस्ताक्षर है. आवेदन की प्रतिलिपि उप विकास आयुक्त लातेहार व महुआडांड़ बीडीओ को भी दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें