वरीय संवाददाता, रांचीझारखंड विधानसभा चुनावों में विभिन्न पार्टियों की सीटें लगातार घटी या बढ़ी हंै. वहीं कांग्रेस घटती-बढ़ती रही है. सन 2000 के बिहार विधानसभा चुनाव को भी ध्यान में रखा जाये, तो भाजपा, जदयू व राजद जैसी पार्टियां जहां लगातार सिमटती चली गयीं, वहीं आजसू व झामुमो की सीटें लगातार बढ़ी हैं. अब इस बार का ट्रेंड क्या होगा, यह 23 दिसंबर को पता चल जायेगा. यहां विभिन्न विधानसभा चुनावों में झारखंड की कुल 81 सीटों का पार्टीवार ब्योरा दिया जा रहा है. पहली विधानसभा (2000 का बिहार चुनाव): भाजपा-32, झामुमो-13, कांग्रेस-11, राजद-10, जदयू-8, सीपीआइ-1, माले-1, झावंकां-1, यूजीडीपी-1, आजसू-1, मासस-1 तथा निर्दलीय -1 (माधवलाल सिंह).दूसरी विधानसभा (2005) : भाजपा-30, झामुमो-17, कांग्रेस-9, राजद-7, जदयू-6, आजसू-2, यूजीडीपी-2, फारवर्ड ब्लॉक-2, माले-1, राकांपा-1, झापा-1 तथा निर्दलीय-3 (हरिनारायण, स्टीफन व मधु कोड़ा)तीसरी विधानसभा (2009) : भाजपा-18, झामुमो-18, कांग्रेस-13, जेवीएम-11, आजसू-6, राजद-5, जदयू-2, माले-1, जेवीएसपी-1, झापा-1, यूजीडीपी-1, मासस-1 तथा निर्दलीय-3 (हरिनारायण, चमरा लिंडा व विदेश सिंह).(गैर मान्यता वाली पार्टियों से जुड़े विधायकों जोबा, एनोस, गीता कोड़ा व अन्य को निर्दलीय नहीं माना गया है)जो घटते गयेभाजपा : 32 (2000), 30 (2005) तथा 18 (2009)जदयू : 8 (2000), 6 (2005) तथा 2 (2009)राजद : 10 (2000), 7 (2005) तथा 5 (2009) जो बढ़ते गयेआजसू : 1 (2000), 2 (2005) तथा 5-6 (हटिया उप चुनाव जीतने के बाद) (2009)झामुमो : 13 (2000), 17 (2005) तथा 18 (2009)घटती-बढ़ती पार्टीकांग्रेस : 11 (2000), 9 (2005) तथा 14-13 (हटिया उप चुनाव हारने के बाद) (2009)
BREAKING NEWS
लगातार घटी-बढ़ी पार्टियों की सीट
वरीय संवाददाता, रांचीझारखंड विधानसभा चुनावों में विभिन्न पार्टियों की सीटें लगातार घटी या बढ़ी हंै. वहीं कांग्रेस घटती-बढ़ती रही है. सन 2000 के बिहार विधानसभा चुनाव को भी ध्यान में रखा जाये, तो भाजपा, जदयू व राजद जैसी पार्टियां जहां लगातार सिमटती चली गयीं, वहीं आजसू व झामुमो की सीटें लगातार बढ़ी हैं. अब इस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement