एजेंसियां, अलीगढ़ऑल इंडिया मुसलिम पर्सनल लॉ बोर्ड के उपाध्यक्ष व शिया धर्मगुरु मौलाना सैयद कल्बे सादिक ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत पर कड़ा हमला बोलते हुए कहा कि पहले वे अच्छा हिंदू बन कर दिखायें. अच्छे हिंदुओं में स्वामी विवेकानंद जैसे महापुरु ष थे, जो देश को जोड़ना चाहते थे. उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए गरीब मुसलिमों को हिंदू बनाने पर हमें कोई एतराज नहीं है.मौलाना यहां अलीगढ़ मुसलिम विश्वविद्यालय के बैतुल सलात इमामबाड़े में मजलिस को संबोधित करने आये थे. मीडिया से उन्होंने कहा कि संघ प्रमुख मोहन भागवत अगर भटके हुए लोगों को ही घर वापस लाना चाहते हैं तो पहले तालिबान, अल कायदा, इंडियन मुजाहिदीन और लश्कर-ए-तैयबा के लोगों को हिंदू बना कर घर वापसी करायें. असली भटके हुए लोगों में वे ही हैं, जो नफरत फैला रहे हैं.मौलाना कल्बे सादिक ने कहा कि गरीब व पिछड़े मुसलमानों को आर्थिक और सामाजिक तौर पर मजबूत बनाने के लिए संघ अगर हिंदू बना रहा है तो कोई एतराज नहीं है. मुसलमान धर्मांतरण के मसले को बहुत जज्बाती अंदाज में न लें. यह एक बहुत छोटा मुद्दा है. इसे अहमियत देकर बढ़ावा न दें.राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ पर पाबंदी के सवाल पर उनका कहना था कि यह ऐसा मसला है कि इन पर कार्रवाई होती है तो भी इनका मकसद सफल हो जायेगा और नहीं होती है, तब भी सफल हो रहे हैं. इस काम के पीछे उनकी राजनीतिक मंशा है. उन्होंने देश की तरक्की के लिए सख्त कानून बनाने की वकालत भी की. हैदराबाद की मजलिस इत्तिहादुल मुसलमीन के यूपी में पैर जमाने के सवाल पर उनका कहना था कि ये एक कट्टरपंथी राजनीतिक दल है. उत्तर प्रदेश का मुसलमान इसे पसंद नहीं करेगा. हम हर हिंदू व मुसलिम कट्टरपंथ के खिलाफ हैं.
गरीब मुसलिमों को हिंदू बनायें, एतराज नहीं: कल्बे सादिक
एजेंसियां, अलीगढ़ऑल इंडिया मुसलिम पर्सनल लॉ बोर्ड के उपाध्यक्ष व शिया धर्मगुरु मौलाना सैयद कल्बे सादिक ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत पर कड़ा हमला बोलते हुए कहा कि पहले वे अच्छा हिंदू बन कर दिखायें. अच्छे हिंदुओं में स्वामी विवेकानंद जैसे महापुरु ष थे, जो देश को जोड़ना चाहते थे. उन्होंने कहा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement