राजकुमार
रांची : आनंद विहार से आनेवाली झारखंड स्वर्ण जयंती सुफर फास्ट एक्सप्रेस का विलंब से आना नियम बन गया है जिससे यात्री काफी परेशान हैं. यात्रियों ने कहा कि इसकी चाल सुपर फास्ट तो दूर एक्सप्रेस से भी खराब हो गयी है. इस ट्रेन को रास्ते में रोक कर दूसरी ट्रेन को पास कर दिया जाता है.
ट्रेन रविवार को 19 घंटे देर से रांची पहुंची. जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. यात्रियों ने कहा कि यह ट्रेन शुक्रवार की रात के डेढ़ बजे आनंद विहार से खुली थी. रास्ते में काफी धुंध की वजह से ट्रेन काफी रुक-रुक कर आ रही थी, जिस कारण यह ट्रेन शनिवार की बजाय रविवार को दिन के 2.40 बजे रांची पहुंची.
मालूम हो कि पूर्व में दिल्ली जाने के लिए इस ट्रेन की एक अलग पहचान थी लेकिन अब वह पहचान नहीं रह गयी है. मजबूरन यात्री इसमें सफर कर रहे हैं. वर्तमान के डीआरएम से लेकर पूर्व के डीआरएम व रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष तक का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया गया है लेकिन इस संबंध में कोई पहल नही की गयी. कई बार मुख्यमंत्री से लेकर अन्य मंत्री व सांसद तक का भी इस ओर ध्यान आकृष्ट कराया गया था लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ.