24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात घंटे लेट से आयी जम्मूतवी एक्सप्रेस

रांची : राजधानी पहुंचनेवाली कई ट्रेनें रविवार को विलंब से आयी. जम्मूतवी-हटिया-राउरकेला एक्सप्रेस सवा सात घंटे, मौर्य एक्सप्रेस व हावड़ा-रांची इंटरसिटी एक-एक घंटे, दिल्ली-रांची संपर्क क्रांति एक्सप्रेस चार घंटे, बाबाधाम एक्सप्रेस व राजधानी एक्सप्रेस आधे घंटे विलंब से आयी. वहीं रविवार को रांची आनेवाली स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस सोमवार की सुबह में रांची आयेगी. यह ट्रेन […]

रांची : राजधानी पहुंचनेवाली कई ट्रेनें रविवार को विलंब से आयी. जम्मूतवी-हटिया-राउरकेला एक्सप्रेस सवा सात घंटे, मौर्य एक्सप्रेस व हावड़ा-रांची इंटरसिटी एक-एक घंटे, दिल्ली-रांची संपर्क क्रांति एक्सप्रेस चार घंटे, बाबाधाम एक्सप्रेस व राजधानी एक्सप्रेस आधे घंटे विलंब से आयी. वहीं रविवार को रांची आनेवाली स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस सोमवार की सुबह में रांची आयेगी. यह ट्रेन सोलह घंटे विलंब से चल रही थी. ट्रेन के आने का समय शाम सवा चार बजे था. वहीं रांची से खुलनेवाली अधिकतर ट्रेनें निर्धारित समय गयीं.

यात्रियों ने सुनायी पीड़ा

स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस आनंद विहार स्टेशन से खुलती है. पर इस स्टेशन पर न कुली मिलता है, न बाथरूम की उचित व्यवस्था है

इस ट्रेन के आवागमन की सही सूचना भी प्रसारित नहीं होती है. भटकते रहते हैं यात्री

पैंट्री कार में मिलनेवाला भोजन गुणवत्तापूर्ण नहीं होता

रांची में देर से आने के कारण ऑटो वाले मनमाना किराया लेते हैं

ट्रेन के देर से चलने के कारण दूसरे स्टेशनों पर खाने-पीने की दुकानें बंद रहती हैं

रांची स्टेशन में रात में कुली नहीं मिलते

स्टेशन में कोई लगेज ट्रॉली आदि की सुविधा उपलब्ध नहीं है.

स्टेशन में शौचालय की कमी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें