रांची : निलय इंजीनियरिंग कॉलेज के चेयरमैन भीम सिंह मुंडा के अपहरण में शामिल कुणाल किशोर सिंह उर्फ आकाश सिंह और विनोद बिहारी सिंह उर्फ अरुण उर्फ झूलन सिंह ने गिरफ्तारी के बाद भीम सिंह के अपहरण में शामिल होने की बात कबूली है. पूछताछ में दोनों ने बताया कि अपहरण से मुक्त होने के बाद भीम सिंह से फिर से एक करोड़ की रंगदारी मांग रहे थे. ज्ञात हो कि दोनों अपराधियों को पुलिस ने शनिवार को नगड़ी से गिरफ्तार किया था.
दोनों डालटेनगंज के रहनेवाले हैं. वहां विभिन्न थानों में दोनों पर रंगदारी, अपहरण, विस्फोट अधिनियम के तहत नौ प्राथमिकी दर्ज हैं. विनोद सिंह पर रांची के अरगोड़ा और बुढ़मू में हत्या, अपहरण और रंगदारी के मामले दर्ज हैं. अपराधियों ने बताया कि लोहरदगा के सेनहा में जेजेएमपी कमांडर हत्या संदीप मुंडा की हत्या कर दी थी. इनके पास से दो पिस्तौल,आठ गोली, दो बाइक, चार मोबाइल, कई नाम से सात एटीएम कार्ड, फर्जी परिचय पत्र, आधार कार्ड व ड्राइविंग लाइसेंस बरामद किये गये हैं. दोनों नगड़ी में नाम बदल कर एक महिला के साथ रह रहे थे. एसएसपी प्रभात कुमार और सिटी एसपी अनूप बिरथरे के अनुसार कुणाल सिंह सेना का भगोड़ा है.
मृत व्यक्ति के नाम पर खोला अकाउंट
किशोर सिंह ने मृत व्यक्ति के नाम पर बैंक अकाउंट खोला था. वह रंगदारी की राशि लोगों को उसी में डालने कहता था. सिटी एसपी अनूप बिरथरे ने कहा कि उस बैंक अकाउंट की जांच कर गारंटर व बैंक पर कार्रवाई हो सकती है.
यौन उत्पीड़न व रंगदारी का केस होगा
एसएसपी ने कहा कि जबरन डरा धमका कर महिला का यौन शोषण करने व निलय इंजीनियरिंग कॉलेज के चेयरमैन से रंगदारी मांगने के संबंध में अलग से इन पर दो प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. फर्जी एटीएम कार्ड, लाइसेंस मामले में भी केस दर्ज होगा.