पिस्कानगड़ी : नगड़ी थाना क्षेत्र के नारो महतो टोली में पारिवारिक झगड़े को लेकर हुई मारपीट में पति की मौत हो गयी, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल है. जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम नारो महतो टोली निवासी अशोक महतो (30) का उसकी पत्नी श्रुति देवी से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. आवेश में आकर अशोक ने श्रुति की पिटाई कर दी, जिससे वह घायल हो गयी. जब इटकी थाना क्षेत्र के लुपुंगा गांव में रहनेवाले श्रुति के मायके वालों को इसकी सूचना मिली, तो वो आक्रोशित हो गये. उन्होंने नारो महतो टोली पहुंच कर अशोक को जम कर पिटाई कर दी. इसके बाद मायके वाले श्रुति को इलाज के लिए रिंची अस्पताल ले गये. पिटाई से घायल अशोक की रविवार की सुबह घर में ही मौत हो गयी.
नगड़ी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है. इस मामले में मृतक के ससुर नंदलाल महतो गिरफ्तार किया गया है. पड़ोसियों ने बताया कि शराब पीने को लेकर अशोक और श्रुति के बीच अक्सर झगड़ा होता था. झगड़े के निबटारे के लिए कई बार समाज के लोग बैठक कर चुके थे. श्रुति देवी बाजार में सब्जी बेच कर घर चलाती है. इधर श्रुति देवी की स्थिति गंभीर बनी हुई है.