रांची : महिलाओं के साथ हो रहे अपराध के खिलाफ राजधानीवासी मुखर होने लगे हैं. महिलाओं के साथ हो रहे दुष्कर्म, छेड़खानी, छिनतई व अन्य तरह के अपराध को लेकर वर्धमान कंपाउंड के लोगों ने रविवार को लालपुर चौक पर प्रदर्शन किया. घटना के विरोध में अस्तित्व के बैनर तले काफी संख्या में वर्धमान कंपाउंड के महिला पुरुष लालपुर चौक (अग्रसेन चौक) पर जमा हुए और चुटिया में दुष्कर्म के बाद युवती की हत्या का विरोध किया, उसकी आत्मा की शांति के लिए दीपक जलाये.
अत्याचार रोकने के लिए बना ‘अस्तित्व’
लालपुर क्षेत्र खास कर वर्धमान कंपाउंड में महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे आपराधिक मामले पर रोक लगाने के लिए अस्तित्व नामक संस्था का निर्माण किया गया है. अभिजीत दत्ता गुप्ता के नेतृत्व में अस्तित्व संस्था आपराधिक मामलों के विरोध के लिए बनायी गयी है. संस्था की ओर से रविवार को विरोध प्रदर्शन किया गया. पुलिस के खिलाफ लोगों ने नाराजगी जतायी.
प्रदर्शन करनेवालों ने इस क्षेत्र में हो रहे अपराध पर अंकुश लगाने, चौक चौराहे पर अड्डाबाजी व अवैध लॉज बंद कराने की मांग प्रशासन से की है. कार्यक्रम में शकुंतला जायसवाल, मयंक, मयूर जायसवाल, दीपक,रामा, अभिषेक शाही, अभिषेक दास, संदीप मुखर्जी, सौरभ साहू, रोमी, अरुंधती दास गुप्ता, रीता डे, चंदन, मंजु बाला जायसवाल, गीता, अनुपमा, रत्नाव रूचि तिर्की सहित काफी संख्या में महिला पुरुष शामिल थे.
पुलिस पेट्रोलिंग हो : उषा
उषा खलखो ने कहा कि महिलाओं के साथ हो रहे अपराध को रोकने के लिए हर गली में पेट्रोलिंग होनी चाहिए. पैदल गश्ती भी हमेशा होती रहे तो हर गली के लोग सुरक्षित रहेंगे.