25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिवक्ता की पत्नी से तीन लाख के कंगन की ठगी

संवाददाता,रांचीकोतवाली थाना क्षेेत्र के श्रद्धानंद रोड के शकुंतला अपार्टमेंट निवासी अधिवक्ता बीके लाल बालो की पत्नी प्रभा गुप्ता से दो ठग ने तीन लाख के चार कंगन ठग लिये. इस संबंध में कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जानकारी के मुताबिक अधिवक्ता का मकान अपार्टमेंट के दूसरे तल्ले पर है. 30 व 35 […]

संवाददाता,रांचीकोतवाली थाना क्षेेत्र के श्रद्धानंद रोड के शकुंतला अपार्टमेंट निवासी अधिवक्ता बीके लाल बालो की पत्नी प्रभा गुप्ता से दो ठग ने तीन लाख के चार कंगन ठग लिये. इस संबंध में कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जानकारी के मुताबिक अधिवक्ता का मकान अपार्टमेंट के दूसरे तल्ले पर है. 30 व 35 वर्ष के दो व्यक्ति गहना साफ करने के नाम पर उनके घर पहुंचे. उस समय वृद्धा व उनकी नौकरानी के अलावा कोई नहीं था. वह पूजा करने के लिए घर से बाहर निकली तो दरवाजा खोलते समय उनके हाथ का कंगन दिख गया. दोनों ठगो ने कंगन में रंग लगा दिया और कहा कि उस हल्दी में डालने पर वह साफ हो जायेगा. महिला पूजा छोड़ कर कंगन को हल्दी में डालने रसोई में चली गयी. पीछे-पीछे एक ठग भी आ गया और कहा कटोरी में हल्दी के साथ एक और केमिकल डाल दिया और कहा कि कंगन चमक जायेगा. उसी दौरान दूसरा ठग भी वहां पहुंचा और नजर बचा कर कंगन निकाल लिया. वृद्धा को कहा कि दस मिनट बाद कंगन निकाल लेना और घर से दोनों निकल गये. वृद्धा को शक हुआ उसने नौकरानी को कटोरी में कंगन देखने को कहा. नौकरानी ने बताया कि उसमें कुछ नहीं है. उसके बाद वृद्धा ने शोर मचायी तो उसके पुत्र विशाल कृष्णा व उसके अन्य दोस्त नीचे जाकर दोनों ठग को तलाश करने लगे.लेकिन तब दोनों फरार हो चुके थे. उसके बाद उनलोगों ने कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें