22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड… विद्यार्थियों ने पुरानी यादों को ताजा किया

ओल्ड जेबेरियन एसोसिएशन हॉक्सा का मिलन समारोह21हैज10 में- विद्यालय के प्रांगण में मौजूद पूर्व विद्यार्थी . हजारीबाग. ओल्ड जेबेरियन एसोसिएशन हॉक्सा का तीन दिवसीय मिलन समारोह हुआ. इसमें देश-विदेश के सैकड़ों विद्यार्थी शामिल हुए. 1964 बैच के विद्यार्थियों के 50 वर्ष, 1974 बैच के विद्यार्थियों के 40 वर्ष और 1989 बैच के विद्यार्थियों के 25 […]

ओल्ड जेबेरियन एसोसिएशन हॉक्सा का मिलन समारोह21हैज10 में- विद्यालय के प्रांगण में मौजूद पूर्व विद्यार्थी . हजारीबाग. ओल्ड जेबेरियन एसोसिएशन हॉक्सा का तीन दिवसीय मिलन समारोह हुआ. इसमें देश-विदेश के सैकड़ों विद्यार्थी शामिल हुए. 1964 बैच के विद्यार्थियों के 50 वर्ष, 1974 बैच के विद्यार्थियों के 40 वर्ष और 1989 बैच के विद्यार्थियों के 25 वर्ष पूरा होने पर उन्हें सम्मानित भी किया गया. हॉक्सा कार्यकारिणी का चुनाव हुआ. हर्ष वर्मा को अध्यक्ष, इसरारुल हक को सचिव, जीतेंद्र नाथ सिंह महासचिव, धीरज जैन को कोषाध्यक्ष चुना गया. संत जेवियर्स स्कूल के प्राचार्य फादर पीजे जेम्स सभी कार्यक्रमों में भाग लेकर पूर्व विद्यार्थियों के साथ रहे. पुराने अनुभव और यादों को ताजा किया. 1974 बैच के पार्थो सतपति और 1989 बैच के स्वपन राज ने विद्यालय के इतिहास और अनुभव छात्रों को बताये. डॉ संदीप मुखर्जी, डॉ अली कौशर, डॉ कौशिक राय, डॉ एपी चैतन्या, डॉ राजीव कुमार, डॉ शहजाद जमील, डॉ नीरज कुमार ने हॉक्सा क्लिनिक में नि:शुल्क योगदान दिया. इसके लिए उन्हें भी सम्मानित किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में सुनील वर्मा, नील कमल, सुमन जायसवाल, प्रमोद कुमार, सरवर, कृष्णा गुप्ता, इकबाल रिजवी, राजेंद्र प्रसाद, दीपक अग्रवाल, शक्ति राज बक्सी, राजेश केसरी और धीरज जैन ने सहयोग किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें