23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुटिया रेप मामला : युवती की पहचानवाले युवक से पुलिस कर रही पूछताछ

चुटिया में युवती की रेप के बाद हत्या का मामला रांची : चुटिया थाना क्षेत्र के द्वारिकापुरी रोड नंबर 10 में युवती की गैंग रेप के बाद हत्या करने के आरोप में पुलिस ने शनिवार को पूछताछ के लिए चुटिया थाना क्षेत्र निवासी बाबू को हिरासत में लिया है. बाबू मूल रूप से गिरिडीह का […]

चुटिया में युवती की रेप के बाद हत्या का मामला
रांची : चुटिया थाना क्षेत्र के द्वारिकापुरी रोड नंबर 10 में युवती की गैंग रेप के बाद हत्या करने के आरोप में पुलिस ने शनिवार को पूछताछ के लिए चुटिया थाना क्षेत्र निवासी बाबू को हिरासत में लिया है. बाबू मूल रूप से गिरिडीह का रहने वाला है. बाबू ने पूछताछ में युवती से पहचान होने की बात को स्वीकार किया है. पुलिस को बाबू के खिलाफ परिस्थिति साक्ष्य मिले हैं.
मृत युवती के भाई ने बताया कि युवती के पास जो मोबाइल है, उसमें बाबू नामक एक युवक नंबर है. शुक्रवार को बाबू को फोन किया गया था. लेकिन बाबू ने बताया था कि वह घटना के संबंध में कुछ नहीं जानता है और वर्तमान में गिरिडीह में है. युवती के परिजनों ने शनिवार को संतोष नामक एक युवक के बारे जानकारी दी है. संतोष मूल रूप से पटना का रहने वाला है, लेकिन वर्तमान में वह चुटिया थाना क्षेत्र के पावर हाउस कॉलोनी में रहता है. संतोष युवती से साथ कोचिंग में पढ़ता था.
बाबू के मोबाइल लोकेशन की हो रही जांच
मामले में एसएसपी प्रभात कुमार का कहना है कि अभी तक बाबू के खिलाफ पुलिस को परिस्थिति जनक साक्ष्य मिले हैं. क्योंकि युवती के शव की पहचान होने से पहले बाबू अपने घर से भाग गया था. भागने से पहले बाबू ने अपने मोबाइल भी तोड़ दिया था और सिम फेंक दिया था. बाबू के खिलाफ और भी परिस्थिति जनक साक्ष्य मिले हैं. घटना के दौरान बाबू के मोबाइल का लोकेशन कहां था, इसकी भी जांच की जा रही है. जांच के बाद ही किसी की संलिप्तता पर निर्णय लिया जायेगा. फिलहाल बाबू से पुलिस की पूछताछ जारी है. एसएसपी ने कहा अभी बाबू को गिरफ्तार नहीं किया गया है. उसके खिलाफ और साक्ष्य संकलित किये जाने का प्रयास किया जा रहा है.
उल्लेखनीय है कि बुधवार की देर रात द्वारिकापुरी निवासी एक युवती की रेप कर हत्या कर दी गयी थी. युवती सूट सिलवाने के नाम पर घटना के दिन ही घर से निकली थी. गुरुवार की सुबह चुटिया पुलिस को हत्या किये जाने की जानकारी पुलिस को मिली. युवती के शव की पहचान शुक्रवार को हुई.
जरूरत पड़ी तो डीएनए टेस्ट होगा
चुटिया पुलिस का कहना है कि अज्ञात युवती के शव की जिन लोगों ने अपनी बेटी के रूप में पहचान की है, उनका और युवती का डीएन टेस्ट किया जा सकता है. ताकि बुंडू जैसे कोई दूसरी घटना नहीं हो. बुंडू में एक अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ था, लेकिन चुटिया थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने बरामद शव की पहचान अपनी बेटी के रूप में कर ली थी. बाद में पुलिस ने युवती के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या के आरोप में दो निदरेष युवकों को जेल भेज दिया था, जबकि एक ने न्यायालय में सरेंडर कर दिया था. पुलिस को बाद में पता चला था कि जिस युवती के साथ दुष्कर्म के बाद हत्य के आरोप में तीनों युवक जेल में बंद है. वह युवती जीवित है.
दो दिन बाद पहुंची एफएसएल और डॉग स्क्वॉयड की टीम
द्वारिकापुरी रोड नंबर 10 स्थित अर्धनिर्मित मकान, जहां युवती के साथ दुष्कर्म के बाद पत्थर से कूच कर उसकी हत्या कर दी गयी थी, उस घटना स्थल की शनिवार को 11.30 बजे एफएसएल और डॉग स्क्वॉयड टीम ने जांच की. हैरत यह है कि घटना के दो दिन बाद एफएसएल और डॉग स्क्वॉयड की टीम को जांच के लिए लाया गया, जबकि गुरुवार को लाश मिलने के बाद ही जांच टीम बुलायी जानी चाहिए थी. जांच के दौरान डॉग स्क्वॉयड घटना से कुछ दूर स्थित तालाब तक पहुंचा, जिसके बाद एक घर में घुस गया. एफएसएल की टीम ने घटना स्थल से एक मोबाइल सिम कार्ड, युवती के कुछ सामन बरामद किये हैं. इसके साथ ही घटना स्थल से खून के नमूने और फिंगर प्रिंट भी लिये गये हैं. एसएसपी का कहना है कि बरामद सिम कार्ड युवती का है या किसी और का इसकी जांच जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें