24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेड़ो में बाइक सवार अपराधियों का हमला, पारा शिक्षिका के पति की गोली मार कर हत्या

रांची/ बेड़ो: बेड़ो के पंडरी गांव निवासी रवि गोप (40 वर्ष) पर शुक्रवार को दो बाइक से आये चार अपराधियों ने फायरिंग की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये. आनन-फानन में घायल को रिम्स में भरती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गयी. घटना शुक्रवार की शाम लगभग छह बजे हरहंजी गांव के […]

रांची/ बेड़ो: बेड़ो के पंडरी गांव निवासी रवि गोप (40 वर्ष) पर शुक्रवार को दो बाइक से आये चार अपराधियों ने फायरिंग की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये. आनन-फानन में घायल को रिम्स में भरती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गयी. घटना शुक्रवार की शाम लगभग छह बजे हरहंजी गांव के समीप घटी. रवि गोप की पत्नी राजलक्ष्मी देवी राजकीय प्राथमिक विद्यालय, पंडरी में पारा टीचर हैं, जबकि रवि गोप पेटी ठेकेदार का काम करते थे.

ग्रामीण एसपी अनीस गुप्ता ने बताया कि रवि गोप के पीएलएफआइ से जुड़े होने की आशंका जतायी गयी है. उसकी हत्या में डेविड गिरोह का हाथ बताया जा रहा है. हालांकि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. जानकारी के अनुसार रवि गोप बेड़ो बाजार से अपने घर लौट रहे थे. हररंजी के पास दो बाइक पर सवार चार अपराधी उनका पीछा करते हुए पहुंचे और सिर में सटा कर उन्हें गोली मार दी. घायलावस्था में उनका प्राथमिकी इलाज पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बेड़ो में कराया गया. उसके बाद वहां से उन्हें रिम्स रेफर कर दिया गया. रिम्स में इलाज के दौरान रवि गोप की मौत हो गयी. डीएसपी ख्रिस्टोफर केरकेट्टा व बेड़ो थाना प्रभारी आरोपी के गिरफ्तारी के प्रयास में छापेमारी कर रहे हैं.

सूचना मिलने पर बंधु तिर्की पहुंचे रिम्स

घटना की सूचना मिलने पर देर शाम मांडर के विधायक बंधु तिर्की अपने समर्थकों के साथ रिम्स पहुंचे और घटना की जानकारी ली. इधर, पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गयी है. अपराधियों की तलाश में देर रात तक छापेमारी हो रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें