फोटो हैरांची : होंडा के अधिकृत डीलर सीएन होंडा का दूसरा वर्कशॉप कांके रोड में खुला. हॉट लिप्स रेस्तरां के पास कंपनी के रिजनल मैनेजर (इस्ट-सीएस) सरबजीत चौहान ने इसका उदघाटन किया. इस अवसर पर सीएन होंडा के अजय कुमार जैन ने बताया कि बरियातू वर्कशॉप के साथ ही लोगों की मांग पर यह वर्कशॉप शुरू किया जा रहा है. कंप्यूटर नेटवर्क ग्रुप की इस इकाई में भी ग्राहक सेवा को सर्वोपरि माना जाता है. यहां लोगों को सर्विस व सेफ्टी के बारे में सेवा दी जायेगी. यह गर्व की बात है कि दो साल के भीतर ही सीएन होंडा द्वारा शहर में दूसरा सर्विस सेंटर खोला गया है. उन्होंने बताया कि कांके रोड में होंडा का बड़ा ग्राहक आधार है. इस वर्कशॉप के खुलने से क्षेत्र को लोगों को अत्याधुनिक सर्विस मिल सकेगी. यहां ऑटोमेटेड वर्कशॉप, एक्सिडेंटल सर्विस, ब्रेक डाउन सर्विस, एक्सप्रेस सर्विस, टेली बुकिंग, कस्टमर लाउंज, इंटरटेनमेंट, सेफ्टी, एक्सटेंडेड वारंटी, एनुअल मैनटेनेंस, स्पेयर पार्ट्स, एसेसरिज व हेलमेट मिलेंगे. सर्विस सेंटर सुबह नौै बजे से शाम पांच बजे तक खुला रहेगा. यहां ग्राहकों की सुविधा के लिए डिस्प्ले प्वाइंट भी बनाया गये हैं. यहां होंडा की बाइक व स्कूटर का डिस्प्ले रहेगा. उदघाटन के अवसर पर कंपनी के जोनल मैनेजर (झारखंड) अलताज नशीब, एरिया मैनेजर सिद्धार्थ दास, राजकुमार जैन, पदमकुमार जैन, नरेंद्र जैन, हेमंत जैन, सुमित जैन, पुनीत पोद्दार, अरुण राजगढि़या, चरणजीत सिंह, सुरेश साबू, रमेश धरनीधरका, बिष्णु लोहिया, सिद्धार्थ झवर समेत शहर के गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
सीएन होंडा का वर्कशॉप कांके रोड में भी
फोटो हैरांची : होंडा के अधिकृत डीलर सीएन होंडा का दूसरा वर्कशॉप कांके रोड में खुला. हॉट लिप्स रेस्तरां के पास कंपनी के रिजनल मैनेजर (इस्ट-सीएस) सरबजीत चौहान ने इसका उदघाटन किया. इस अवसर पर सीएन होंडा के अजय कुमार जैन ने बताया कि बरियातू वर्कशॉप के साथ ही लोगों की मांग पर यह वर्कशॉप […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement