रांची: डेली मार्केट के दुकानदारों को अस्थायी दुकानें उपलब्ध कराने को लेकर सोमवार को रांची नगर निगम के डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने निगम अधिकारियों और डेली मार्केट के दुकानदारों के साथ बैठक की. बैठक में दुकानदारों ने निगम अधिकारियों से गुहार लगायी कि निगम द्वारा यहां मल्टीस्टोरी बिल्डिंग का निर्माण तो किया जा रहा है, परंतु भवन निर्माण होने के दौरान यहां के दुकानदार कहां जायेंगे, इसका कोई ठोस रास्ता नहीं निकाला गया है.
दुकानदारों की मांगें सुन कर श्री विजयवर्गीय ने दुकानदारों को आश्वस्त किया कि मार्केट निर्माण होने तक किसी को बेकार बैठने नहीं दिया जायेगा. सभी दुकानदारों को भवन के निर्माण होने तक निगम जगह उपलब्ध करायेगा. कुछ दुकानदारों को डेली मार्केट टैक्सी स्टैंड व कुछ को डेली मार्केट के पीछे की खाली जगह पर बसाया जायेगा. श्री विजयवर्गीय ने कहा कि मंगलवार को निगम अधिकारी स्थल निरीक्षण करेंगे. बैठक में निगम के डिप्टी सीइओ एसके लाल आदि उपस्थित थे.