रांची: बरियातू रोड स्थित डीएवी नंदराज पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने शिक्षकों पर ईल फब्तियां कसने का आरोप लगाया है. छात्राओं ने अपने अभिभावकों से इसकी शिकायत की. इसके बाद अभिभावक मंच, रांची से इसकी शिकायत की गयी. मंच के पदाधिकारियों ने सोमवार को स्कूल प्रबंधन के समक्ष इस मामले को उठाया.
मंच के मुताबिक प्राचार्या गुरमीत कौर के कक्ष में छात्रओं ने आपबीती सुनायी. इस दौरान कुछ छात्रएं रो पड़ीं. उन्होंने प्राचार्या को बताया कि हिंदी के शिक्षक पीके झा और अन्य महिला शिक्षकों द्वारा उन्हें परेशान किया जा रहा है. पीके झा उन पर अश्लील फब्तियां कसते हैं. महिला शिक्षिका उन्हें प्रताड़ित करती हैं.
पांच के खिलाफ नोटिस
मंच के महासचिव अजय राय ने बताया कि मैनेजमेंट कमेटी ने शिक्षक पीके झा सहित पांच महिला शिक्षकों के खिलाफ नोटिस जारी किया है. श्री राय ने चेतावनी दी कि यदि इस मामले पर प्रबंधन की ओर से लीपापोती की कोशिश की गयी तो अभिभावक सड़क पर उतर कर विरोध करेंगे. इस दौरान एनएसयूआइ के प्रदेश अध्यक्ष शाहबाज अहमद, प्रकाश दुबे, संजय सर्राफ व बच्चों के अभिभावक भी उपस्थित थे.
बदनाम करना चाहता है शाहबाज
इधर, स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राजेंद्र आर्या ने कहा कि स्कूल को बदनाम करने की नीयत से शाहबाज अहमद सहित अन्य लोगों ने सोमवार को स्कूल में हंगामा किया. शिक्षकों के साथ र्दुव्यवहार किया गया. शिक्षकों पर छात्राओं के साथ ईल फब्तियां कसने और मारपीट करने का आरोप लगाया गया.
पांच शिक्षकों के खिलाफ बिना जांच किये ही नोटिस लिखवाया गया. इस घटना की लिखित शिकायत सदर थाने की गयी है. उन्होंने हंगामा करनेवालों और स्कूल को बदनाम करनेवालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का आग्रह किया.