रांची: मौलाना आजाद कॉलोनी में सोमवार को दिनदहाड़े हुई मारपीट व छूरेबाजी में एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दो अन्य घायल हो गये. सूत्रों के अनुसार सोमवार को दोपहर 12.30 बजे शफाकत खान अपने दो मित्र लाडले और फैयाज खान के साथ मारूति से नूरी मस्जिद की ओर जा रहा था़ इसी दौरान मुस्ताक खान तथा कुछ अन्य लोगों ने उन पर हमला कर दिया.
दोनों तरफ से मारपीट हो रही थी कि मुस्ताक खान के दो बेटे छोटन व बाबला और तीन महिलाएं हाथों में चाकू लेकर वहां पहुंच गयीं. तीनों पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किये गये. चाकू लगने से शफाकत की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. लाडले व फैयाज लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़़े तब तक वहां भीड़ एकत्र हो गयी थी. भीड़ देख मुस्ताक अपने घरवालों के साथ वहां से भाग गया. लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी और घायलों को रिम्स अस्पताल भिजवाया. अस्पताल में दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है.
रोड जाम से लोग परेशान रहे
बताया जाता है कि दोनों युवक लोअर बाजार थाना क्षेत्र के इदरिश कॉलोनी के रहनेवाले हैं. मृतक शफाकत खान (32), मौलाना आजाद कॉलोनी का रहनेवाला था. शफाकत की हत्या के बाद गुस्साये लोगों ने शाम चार बजे कांटाटोली से नामकुम की ओर जाने वाले पुरुलिया रोड को जाम कर दिया. गुस्साये लोग हत्यारों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे. शाम सात बजे तक सड़क जाम होने से यातायात व्यवस्था प्रभावित हुई. जाम को हटाने के लिए पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ी. डीएसपी अनुरंजन किस्पोट्टा द्वारा 24 घंटे के भीतर आरोपियों के गिरफ्तार करने, मृतक की पत्नी को राशन दुकान देने, प्रशासन द्वारा घायलों का बेहतर इलाज कराने का आश्वासन देने के बाद लोगों ने जाम हटाया. घटना को लेकर इलाके में तनाव की स्थिति है.