24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीबिया से लौटीं केरल की 12 नर्सें

कोच्चि. हिंसा प्रभावित लीबिया से निकाली गयीं नर्सों में से केरल की 12 नर्सों का पहला जत्था यहां पहंुच गया है. लीबिया में फंसी इन नर्सों को ट्यूनीसिया के रास्ते यहां लाया गया है. ये नर्सें देर रात ढाई बजे यहां पास के नेदुमबासेरी स्थित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहंुचीं. अनिवासी केरलाई मामलों के विभाग […]

कोच्चि. हिंसा प्रभावित लीबिया से निकाली गयीं नर्सों में से केरल की 12 नर्सों का पहला जत्था यहां पहंुच गया है. लीबिया में फंसी इन नर्सों को ट्यूनीसिया के रास्ते यहां लाया गया है. ये नर्सें देर रात ढाई बजे यहां पास के नेदुमबासेरी स्थित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहंुचीं. अनिवासी केरलाई मामलों के विभाग के अधिकारियों ने हवाई अड्डे पर नर्सों का स्वागत किया और उन्हें दो-दो हजार रुपये की आर्थिक सहायता सौंपी. नर्सों में से एक वीआर जिशा ने संवाददाताओं से कहा कि अशांत लीबिया में उन्हें पर्याप्त भोजन और पानी भी नहीं मिलता था. उन्होंने अपनी वापसी सुगम बनाने के लिए भारतीय दूतावास के प्रयासों की प्रशंसा की. लीबिया से नर्सों के दूसरे दल के रविवार को कोझीकोड पहंुचने की उम्मीद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें