ऑडिट रिपोर्ट में पकड़ में आया मामला संवाददाता, रांची रिम्स की एक नर्स पर उम्र घटाने का मामला प्रकाश में आया है. ऑडिट में इसकी पुष्टि हुई है. नर्स की उम्र को दो साल घटा दिया गया है. नर्स की जन्मतिथि बिहार के समय की गयी नियुक्ति के समय 1956 थी, लेकिन रिम्स की सेवा पुस्तिका में जन्म तिथि 1958 कर दी गयी है. सेवा पुस्तिका में छेड़छाड़ कर जन्मतिथि को बदला गया है. हालांकि इस संबंध में रिम्स में काम करनेवाले कर्मचारी कुछ कहने से बच रहे हैं.सेवा पुस्तिका की जांच में खुलेंगे कई राजरिम्स के कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका में सिर्फ एक नर्स की जन्मतिथि में ही छेड़छाड़ नहीं किया गया है, बल्कि दो और नर्सों के जन्मतिथि को बदला गया है. रिम्स सूत्रों ने बताया कि अगर सेवा पुस्तिका की जांच की जाये, तो कई मामले सामने आ सकते हैं. यह भी चर्चा है कि एक कर्मचारी द्वारा पैसा लेकर कई की जन्मतिथि में छेड़छाड़ की गयी है.कोट:::एक नर्स का मामला आया था. ऑडिट से चिट्ठी मिली थी. सेवा पुस्तिका में छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में नहीं आया है. देखने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. डॉ एसके चौधरी, निदेशक रिम्स
BREAKING NEWS
उम्र घटा कर सेवा बढ़ाने का प्रयास
ऑडिट रिपोर्ट में पकड़ में आया मामला संवाददाता, रांची रिम्स की एक नर्स पर उम्र घटाने का मामला प्रकाश में आया है. ऑडिट में इसकी पुष्टि हुई है. नर्स की उम्र को दो साल घटा दिया गया है. नर्स की जन्मतिथि बिहार के समय की गयी नियुक्ति के समय 1956 थी, लेकिन रिम्स की सेवा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement