17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपने हित क ी नहीं, दूसरों की चिंता करें…..ओके

फोटो 1खूंटी. खूंटी समेत आसपास के इलाकों में क्रिसमस की तैयारी जोरों पर है. क्रिसमस के संदेश व महत्ता के संबंध में जीइएल चर्च के बिशप जेएम तोपनो ने कहा कि बाइबल में लिखा है ‘वह तो अदृश्य परमेश्वर का प्रतिरूप और सारे सृष्टि का पहिलौठा है. वह अपने घर(जगत) आया और जगत ने उन्हें […]

फोटो 1खूंटी. खूंटी समेत आसपास के इलाकों में क्रिसमस की तैयारी जोरों पर है. क्रिसमस के संदेश व महत्ता के संबंध में जीइएल चर्च के बिशप जेएम तोपनो ने कहा कि बाइबल में लिखा है ‘वह तो अदृश्य परमेश्वर का प्रतिरूप और सारे सृष्टि का पहिलौठा है. वह अपने घर(जगत) आया और जगत ने उन्हें नहीं पहचाना’. (कुलुस्सियो 1:15). स्वर्ग से चरनी तक का परमेश्वर का सफर अद्भूत बलिदान है. बाइबल यीशु मसीह के उस बलिदान के विषय में बताती है, जिसने परमेश्वर के स्वरूप में होकर भी परमेश्वर के तुल्य होने को अपने वश में रखने की वस्तु नहीं समझा. वरन अपने आप को ऐसा शून्य कर दिया और दास का स्वरूप धारण किया और मनुष्य की समानता में हो गया.(फिलिप्पियों2:6-7). हम जाने की जन्म महत्वपूर्ण नहीं होता. हम कैसे जीते है यह महत्वपूर्ण है. जीवन की परिस्थितियों को बदलने के बजाय मन-विवेक की दशा बदलने की जरूरत है. बाइबल इस विषय में बताती है कि यदि कोई भाई-बहन गरीब हो और भोजन उनके पास न हो.ऐसे मंे तुम में से कोई उनसे कहे ‘कुशल से जाओ, तृप्त रहो, पर जो वस्तुएं देह के लिये आवश्यक है उसे न दिया जाये. यह उचित नहीं.(याकूब 2:15-16).बाइबल का सार है हर एक अपने हित क ी नहीं दूसरों की चिंता करे(फिलिप्पियों 2:4).अगर हम दूसरों की चिंता न करे, तो आगमन पर मसीह के स्वागत की दूसरी सारी तैयारियां व्यर्थ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें